रायगढ़, / छ.ग.शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार रायगढ़ जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस से मृत व्यक्तियों के परिजनों व आश्रितों को कलेक्टर रायगढ़ के अनुमोदन उपरांत संबंधित अनुविभाग के एसडीएम व तहसीलदार के प्रकरण पश्चात पात्र पाए गए 102 मृतकों के नजदीकी वारिसानों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।कलेक्टर कार्यालय, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील रायगढ़ अंतर्गत 23 व्यक्ति जो कोविड से मृत्यु पश्चात पात्र पाए गए इनमें दशरथ प्रसाद साहू, रामकुमार पटेल, मंगलमती सिदार, ललिता बाई, सोफिया कुजूर, ननकु राम चौहान, अलेखराम यादव, राजनाथ शर्मा, दुर्गावती शर्मा, विधि पाण्डेय, देवमती यादव, ईश्वरी प्रसाद सारथी, कार्तिकराम, मालती देवी तिवारी, ध्रुव प्रसाद डे, कस्तूरी प्रधान, टीकाराम पुष्पाकार, फूलमती कछवाहा, राधाबाई चौहान, शांति चौधरी, माखनलाल, शुकलीबाई एवं राजीव रत्न चौबे शामिल है। तहसील लैलूंगा अंतर्गत मृत 6 व्यक्तियों में जानकी जोल्हे, मोहनराम यादव, अगर साय सिदार, पुरन नीलकंठकर, मुजीबुल हसन एवं सविता सिदार शामिल है। तहसील धरमजयगढ़ अंतर्गत मृत 13 व्यक्तियों में विनोद कुमार सारथी, तेजराम गुप्ता, विद्याधर यादव, शारदा प्रसाद, खुलेश्वर पटेल, मोहर सिंह, पन्नव राम राठिया, आरिफ मेमन, जुरिया कुजूर, चनेश राम राठिया, शीतल कुमार, चंद्रप्रताप राठिया एवं जाहिद खान शामिल है। तहसील पुसौर अंतर्गत मृत 11 व्यक्तियों में जीवर्धन दासे, सहनू राम, सुकुन मेहर, तुलसी गुप्ता, बसंत कुमार त्रिपाठी, सकुन्तला साहू, सदानंद चौहान, शीतल भारद्वाज, प्रेमलाल मालाकार, तेजमती पटेल एवं घसनीन बरेठ शामिल है। तहसील बरमकेला अंतर्गत मृत 6 व्यक्तियों में उमेश, अवधराम नायक, विश्वनाथ चौधरी, सीताराम, समय कुमारी एवं भानुमति शामिल है। तहसील सारंगढ़ अंतर्गत मृत 36 व्यक्तियों में पदुमलाल देवांगन, अजय कुमार सुमन, नरेश चंद्र, हृदय कुमार ईजारदार, रंजीत सिंह ठाकुर, अवधराम सारथी, भुवनेश्वर देवांगन, परमानंद लहरे, सेतमती, गोमतीबाई, गोकुल प्रसाद, समारिन, देवकी यादव, विशीकेशन, गुलाब बाई, भुवनेश्वरी ईजारदार, बाबाबाई चौहान, शांता स्वर्णकार, गेसबाई, खोरू बंजारे, भागवती, लक्ष्मीप्रसाद यादव, मीना सिदार, सुनील घोष, रजनी, अमृत पटेल, गौरीशंकर ईजारदार, सरोज हरिप्रिया, दामोदर देवांगन, गनबाई कोसले, गुलाबसिंह नेताम, कीर्तन प्रसाद, रसिया पटेल, पाचोबाई यादव, झामलाल लहरे एवं रम्हैया सिदार शामिल है। तहसील तमनार अंतर्गत मृत 7 व्यक्तियों में ललित सिंह, कमलेश सिदार, चूड़ामणी पटेल, प्रिन्सी, ननकूराम, प्रकाश दास एवं सुरेन्द्र कुमार शामिल है।