ग्राम गोडिहारी मे महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई सारंगढ़ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता एवं संजय दुबे के मार्गदर्शन में आज सुबह युवा कांग्रेस ने आज ग्राम गोडिहारी सेक्टर में महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाए । महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया और उनके बताए मार्गों पर चल कर समाज में नए पीढ़ी के लिए नए मिशाल की बात कहे ।युवा कांग्रेस के सभी सदस्य लल्लू निषाद सेक्टर प्रभारी,धनेश्वर जयसवाल सोशल मिडिया प्रभारी ,आनंद अरिल्वंले,देव नारायण टेल,सौकी लाल अरिल्ले,कुशल अरिल्ले,विजय पटेल ,केश्वर पटेल,संजय पटेल,रुपेश बघेल,लोचन सारथी,संजय निषाद,विट्टू बरेठ आदि उपस्थित रहे।