
****सारंगढ़ केशरवानी तरुण सभा ने दी दीक्षा गुप्ता को बधाई****

यदी मन में चाह हो तो राह अपने आप आसान हो जाती हैं और यह सिद्ध कर दिया हैं रायगढ़ ज़िले के भूपदेवपुर निवासी श्री गोरिशंकर गुप्ता एवं श्रीमती प्रभा देवी गुप्ता जीं की सुपुत्री कु. दीक्षा गुप्ता ,जिन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में पूरे प्रदेश में 15वाँ स्थान प्राप्त कर अपने परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया हैं ,जिनके सारंगढ़ आगमन पर स्थानीय केशरवानी तरुण सभा ने उन्हें पुष्पगुच्छ ,नारियल, मिठाई और स्मृति चिन्ह दे कर सम्मान किया और बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं । उल्लेखनीय हैं कि कुमारी दीक्षा गुप्ता कि प्रथम पोस्टिंग सहायक संचालक ट्राइबल के पद पर हुई हैं , दीक्षा गुप्ता ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता , परिवार एवं अपने शिक्षकों को दी हैं ,दीक्षा के इस कामयाबी पर उनके बड़े पापा और सारंगढ़ के प्रतिष्ठित व्यापारी श्री महेश केशरवानी (महेश बूट हाउस) एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संतोषी केशरवानी जी ने उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की हैं ,दीक्षा के इस कामयाबी पर पूरा केशरवानी समाज प्रफुल्लित एवं अपने आप को गौरवांगित महसूस कर रहा हैं । उक्त कार्यक्रम में केशरवानी तरुण सभा के संरक्षक निखिल बानी जी ,भीम केशरवानी जी प्रदेश उपाध्यक्ष छ :ग केशरवानी तरुण सभा ,ऋषभ केशरवानी (राहुल) अध्यक्ष ,साहिल केशरवानी सचिव,शुभम केशरवानी,अमन केशरवानी,प्रांशु बानी एवं केशरवानी तरुण सभा सारंगढ़ के सदस्यों की उपस्थिति रही।