15 दिनों में बढ़ाये कम्पोस्ट निर्माण का कन्वर्जन रेशियो-कलेक्टर श्री भीम सिंह
कलेक्टर श्री सिंह ने गौठान समितियों की ली बैठक
रायगढ़, 22 सितम्बर2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने जिले के लक्ष्य से कम वर्मी कम्पोस्ट कन्वर्जन रेशियो वाले गोठान समितियों तथा वहां के नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने गोठानों मेें वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का काम बेहतर करने गोठानवार समीक्षा की। जिसके आधार पर बैठक में शामिल सभी गौठान समितियों को उन्होंने आगामी 15 दिनों में गोबर से वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का कन्वर्जन रेशियो सुधारने के निर्देश दिए। इन गोठानों में कम्पोस्ट निर्माण में आ रही समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के 35 गोठानों में गोबर खरीदी तथा उससे कम्पोस्ट निर्माण की समीक्षा की। इन गोठान समितियों द्वारा बताया गया कि अधिकांश स्थानों में समूह की सक्रिय भागीदारी नहीं होने कारण वर्मी का उत्पादन प्रभावित हुआ। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने जिन गोठानों में कार्यरत महिला समूह सक्रिय नहीं है उन्हें बदलने के निर्देश दिए। साथ ही भालूमार तथा बनोरा गोठान में जहां पानी की समस्या से कन्वर्जन प्रभावित हो रहा है वहां पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोबर खरीदी के साथ वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का कार्य नियमित रूप से करने के लिए कहा। तैयार कम्पोस्ट को समितियों में भंडारित करने की बात कही। उन्होंने गोठानों में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण सुधारने के लिए सभी को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले के अधिकांश गोठानों में बेहतर कन्वर्जन रेशियों के साथ कार्य किया जा रहा है। अत: कम उत्पादन वाले गोठानों में भी कन्वर्जन रेशियो बढ़ाने की दिशा में कार्य करना होगा। इसके लिए उन्होंने कम्पोस्ट निर्माण की प्रक्रिया अनुसार नियमित रूप से छनाई व टाको में गोबर की फिलिंग का कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी समितियों को इसके लिए विशेष प्रयास करने होंगे, जिससे जल्द कन्वर्जन रेशियो सुधारा जा सके। उन्होंने कहा कि गोठानों में पर्याप्त संख्या में वर्मी पिट तैयार किए गए है। कम्पोस्ट की भी अच्छी खासी मांग है। इसके पश्चात भी कुछ गोठानों में कन्वर्जन रेशियो कम है। जिसे उन्होंने आगामी 15 दिन के अंदर सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने गोठान में कार्यरत महिला समूहों के भुगतान की जानकारी लेते हुये सभी जनपद सीईओ को समूहों के नियमित भुगतान का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने गोठान के नोडल अधिकारी एवं सचिव को प्रतिदिन गोठान का निरीक्षण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गोठानों में आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति पंचायत स्तर पर किया जाए। गोठानों में मल्टी एक्टीविटी गतिविधियां संचालित हो एवं वहां पशु प्रतिदिन आए यह सुनिश्चित करें। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जनपद सीईओ से कम कन्वर्जन वाले गोठानों की ब्लाक स्तर पर नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ.रवि मित्तल, सहायक कलेक्टर श्री प्रतीक जैन, उप संचालक कृषि श्री एल.एम.भगत, सहकारिता श्री सुरेन्द्र कुमार गोड़, उप संचालक पशु श्री आर.एच.पाण्डेय, जनपद सीईओ, एसएडीओ, आरईओ, सचिव, महिला स्व-सहायता समूह तथा संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे