सारंगढ़ विधायक का कद बढ़ा है – विजय

सारंगढ़ । के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता विजय तिवारी ने सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जाँगड़े के लिए कहा कि – साहसिक और योद्धा किसी के परवाह नहीं करते । अपनी मंजिल को पाने के लिए कुछ भी अथवा कोई भी उनके सामने बाधा नहीं पहुंचा सकते । सच तो यही है कि – हमारे लोकप्रिय और यशस्वी विधायक का निरन्तर राजनीतिक कद बढ़ रहा हैं । जो कुछ एक लोगों को रास नहीं आ रही है । वे भुल गए थे कि – हमारी भी पहचान सारंगढ़ से ही है , और वे विघ्न संतोषी अपने आप को मसीहा समझने लगे थे ? ध्यान बना रहे सारंगढ़ , सारंगढ़ क्षेत्र की प्रतिभा कल भी थी आज भी है और भविष्य में भी रहेगी, सारंगढ़ क्षेत्र की जनता आपको अपना छोटा भाई समझ कर चलना सिखाया था लेकिन सारंगढ़ जिला विकास विरोधी लोग भूल गए और अहंकार के वशीभूत होकर विरोध करने लगे थे सावधान भविष्य में दोबारा गलती नहीं करें। क्षेत्र की जनता ने एक ऐसे ऊर्जावान विधायक को 52 हजार से भी अधिक मतों से विजय दिलाया है । जिसमें किसी के परवाह किए बगैर मंजिल तय करने का जुनून है ।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858