संक्रमण काल में बच्चो का ध्यान रखें ।
यह कहना है नगर के जीवन रक्षक श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल के बाल एवम शिशु रोग विशेषज्ञ डा सिदार का।
उन्होंने बताया की तेजी से बदलते इस मौसम में छोटे बच्चों का संक्रमण पूरे क्षेत्र में फेल रहा है। घर घर में अपना बीमारी अपना पैर पसार रहा है।ऐसे में इस मौसम में होने वाले बच्चों के इंफेक्शन सर्दी खांसी और बुखार तथा निमोनिया का इलाज प्रसिद्ध शिशु तथा बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रशेखर सिदार के देख रेख में श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ में भर्ती करके आयुष्मान भारत से निशुल्क उपलब्ध है। डा चंद्रशेखर सिदार ने बताया कि प्रत्येक बच्चे में अलग अलग तरह के लक्षण दिखाई दे रहे है तथा किसी किसी बच्चे की छाती का संक्रमण गंभीर किस्म का हो रहा है किसी किसी बच्चे के खून में संक्रमण हो रहा है। उन्होंने कहा की इस बीमारी को लोग हल्के में ना लें और तुरंत उपचार विशेषज्ञ चिकित्सक के सलाहानुशार कराएं।