प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन को NSUI ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए चाय बनाकर लोगो को बेचा

हर साल 2 करोड़ रोजगार का वादा कर लगातार रोजगार छीनने का काम कर रहे है मोदी जीशुभम बाजपेयी
सारंगढ:- NSUI प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ,उपाध्यक्ष राकेश पांडे, तथा जिलाध्यक्ष उस्मान बेग के आदेशानुसार NSUI प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी के नेतृत्व में सारंगढ NSUI ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में भारत माता चौक में चूल्हे में चाय बनाकर आम जनता को पिलाकर बेरोजगारी पर अपना सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।
NSUI प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी ने कहा कि जिस प्रकार नेहरू जयंती को बाल दिवस के रूप में और इंदिरा जयंती को शौर्य दिवस मनाते है उसी प्रकार मोदी जी के शासन में रिकॉर्ड स्तर पहुची बेरोजगारी के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया और बताया कि ट्विटर पर दोपहर 2 बजे तक 1.27 मिलियन युवाओं ने ट्वीट रिट्वीट कर ट्रेंड कर अपना विरोध भारी मात्रा में प्रकट किया है
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रुप से शुभम बाजपेयी , अभिषेक शर्मा , हेमंत चंद्रा , मुकेश साहू , बाबू स्वर्णकार , आशीष नंदे , जितेंद्र पुराईन , राजेन्द्र वारे , योगेश मनहर, सोमू यादव, विशाल आनंद , विकाश मालाकार , मिथलेश गोस्वामी , सिद्धू गोपाल , सौरभ बरेठ , सागर दीवान , सूरज जांगड़े , गणेश अजगल्ले , सौरभ चौहान , रितिक सिंह , राहुल मैत्री , आशु ठाकुर , देवांशु यादव , सोनू काठे , पकलु निषाद , अरविंद मनहर , इराक तांडे , रूपेंद्र दास , स्नेहिल यादव
उपस्थित रहे ।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858