सतनाम भवन से ऊँचा जैतखाम बनेगा भिलाई सतनाम भवन सेक्टर 6 में

सतनाम भवन से ऊंचा जैतखाम भिलाई के सतनाम भवन में भिलाई स्टील प्लांट के सहयोग से बनने जा रहा है जिसका भूमिपूजन आज दिनांक 8/8/21 दिन रविवार हरेली पर्व के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय रामजी भारती (केबिनेट मंत्री दर्जा)माननीय श्रीमती पदमा मनहर उपाध्यक्ष(राज्य मंत्री दर्जा) अनुसूचित जाति आयोग श्री बी एल बंजारे सचिव अनुसूचित जाति आयोग श्री एस.के.दुबे (E. D.)PERSONAL भिलाई स्टील प्लांट श्री सुनील रामटेके अध्यक्ष sail SC/ST श्री संतकुमार केशकर अध्यक्ष गुरुघासीदास सेवा समिति भिलाई श्री राजन खुटेल ,श्री घनश्याम मनहर,श्री जवाहर कौशल,आदि समाज के प्रमुख उपस्थित थे भिलाई स्टील प्लांट के CEO श्री दास गुप्ता एवम अनुसूचित जाति एवम अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधि मंडल के साथ मीटिंग कर सतनाम भवन भिलाई के सेक्टर 6 में भव्य जैतखाम का निर्माण करने हेतु आयोग ने रखा जिसको भिलाई स्टील प्लांट के C.O.श्री दास गुप्ता ने अपनी सहमति दे दिया भिलाई सतनाम भवन में जैतखाम के निर्माण से भिलाई सतनामी समाज के लोगो मे भारी उत्साह देखा जा रहा है सतनामी समाज के लोगो अनुसूचित जाति आयोग का भी हृदय से धन्यवाद दिए और कहा कि आज जो भूमिपूजन हो रहा है उसका पूरा श्रेय हम समझ के लोग छत्तीसगढ़ अनुसचित जाति आयोग को दे रहे है

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 856