जल जीवन मिशन के लिए भूमि सर्वेक्षण पचपेड़ी उधरा में

जल जीवन मिशन के तहत भूमि सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्राम पचपेड़ी और उधरा में किया गया जहाँ जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि बिनोद भारद्वाज ग्राम पचपेड़ी उपसरपंच राजेश भारद्वाज, ग्राम उधरा सरपंच प्रतिनिधि नरसिंह साहू ने भूमि का सर्वे करवाया इस जल जीवन मिशन से 16 ग्राम लाभान्वित होंगे जो महानदी से जल जीवन मिशन के तहत जल आपूर्ति की जायेगी जिससे पानी की पूर्ति होगी ।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858