रासायनिक खाद की कम आपूर्ति को लेकर सारंगढ़ में कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के विरुद्ध दिया धरना

विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला कलेक्टर भीम सिंह को कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

***अपनी कमी और गलती को छुपाने भाजपा के कार्यकर्ता भी दे रहे धरना कर रहे ढकोसला – अरुण मालाकार*****

न्यूज़ / सारंगढ़ भारत माता चौक में श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार के अगुवाई में ब्लॉक नगर कांग्रेस के साथ किसान कांग्रेस ने आज मोदी सरकार के विरोध में घंटों देर तक धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की और केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के साथ पक्षपात करते हुए रासायनिक खाद तथा उर्वरक की छत्तीसगढ़ को कम आपूर्ति देने पर जिला कलेक्टर भीम सिंह को ज्ञापन सौंपा।

गौरतलब हो कि केंद्र की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार द्वारा की गई मांग के अनुरूप आधे से भी कम आपूर्ति के रासायनिक खाद उर्वरक आदि की उपलब्धता करा रही है, जिससे किसानों को रासायनिक खाद उर्वरक की कमी का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार जी के निर्देश में सारंगढ़ ब्लॉक नगर कांग्रेस एवं किसान कांग्रेस ने भारत माता चौक में किसान भाइयों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ उक्त मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की और घंटो देर तक धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन मैं सर्वप्रथम पवन अग्रवाल नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं प्रमोद मिश्रा किसान कांग्रेस अध्यक्ष ने आगंतुक विधायक जिला अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी और कार्यकर्ताओं तथा किसान भाइयों का स्वागत अभिनंदन किया। धरना प्रदर्शन को मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, विधायक सारंगढ़ उत्तरी जांगड़े, श्रीमती अनीका भारद्वाज सभापति, राधे जयसवाल महामंत्री, जिला कांग्रेस महामंत्री गोल्डी नायक, युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, विनोद भारद्वाज अनु जाति ब्लॉक अध्यक्ष, अविनाश पुरी गोस्वामी नगर महामंत्री पूर्व पार्षद ने उद्बोधन करते हुए मोदी सरकार की वादाखिलाफी और किसान विरोधी नीतियों को उजागर किया। जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने मोदी सरकार को बहरूपिया और किसान विरोधी कहते हुए कहा की किसानों की फसल की मूल्य वृद्धि हो या फिर रसायनिक खाद की उपलब्धता छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार को मांग के अनुरूप आधे से भी कम आपूर्ति मोदी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है जिससे आज किसानों के लिए रासायनिक खाद उर्वरक इत्यादि की कमी बनी हुई है और किसान कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं अपनी गलतियों को छुपाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता रासायनिक खाद और उर्वरक की कमी का बहाना बनाकर जगह-जगह आंदोलन कर रहे हैं जबकि उन्हें मालूम होना चाहिए कि यह खाद और उर्वरक का आवंटन केंद्र सरकार के द्वारा दिया जाता है अगर पर्याप्त आवंटन दिया जाता तो यह समस्या पैदा नहीं होती किसानों की हितैषी बनने की भाजपा कोशिश ना करें ।सभी वक्ताओं ने केंद्र के मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी के इस नौटंकी को अपने उद्बोधन में जमकर लताड़ लगाई। मंच का सफल संचालन जिला कांग्रेस के महामंत्री गोल्डी नायक ने किया तथा कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने कीया। उक्त अवसर पर श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़, अरुण मालाकार जिला अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी विधान सभा बूथ संयोजक संजय दुबे जिला उपाध्यक्ष, गणपत जांगड़े जनपद गोल्डी नायक जिला महामंत्री, पवन अग्रवाल नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, राधे जयसवाल ब्लॉक महामंत्री, परमानंद पटेल, श्रीमती मंजूलता आनंद सेवादल महिला प्रदेश संयोजक, सरिता गोपाल महिला कांग्रेस अध्यक्ष, विनोद भारद्वाज अनुजाति प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष के साथ सोसाइटी समिति एवं किसान नेता शिव टंडन, गोरा पटेल, केशव गिरी गोस्वामी, मुन्ना पटेल, गिरजा पटेल, दिलीप शर्मा, चिंता पटेल, मोहन पटेल, कन्हैया वर्मा,भगत मालाकार नरसिंह पचपेड़ी पूर्व सरपंच रामकरण सिदार नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार पार्षद, अजय बंजारे पार्षद प्रतिनिधि, सम्मेलाल बंजारे धीरज बहिदार एल्डरमैन, महेंद्र थवाईत पार्षद प्रतिनिधि, अविनाश पुरी पूर्व पार्षद महामंत्री, कमल यादव संयुक्त महामंत्री, मुकेश साहू सचिव, नागेश्वर महंत संयुक्त महामंत्री, लालू थवाईत सचिव,चारु शर्मा सहसचिव, गिरजा जयसवाल, शंकर चंद्र, इंद्रजीत मेहरा अरुण निषाद गणेश सोनी युवा कांग्रेस से राजकमल अग्रवाल जिला महासचिव, महेंद्र गुप्ता युवा कांग्रेस अध्यक्ष, रामसिंह ठाकुर उपाध्यक्ष, दुर्गेश अजय रामेश्वर पटेल नोनो,रोहित महिलाने लल्लू निषाद, विजय किशोर,लोचन पटेल, ढीले पटेल रामकृष्णा एनएसयूआई से सत्यम बाजपेई, योगेश सोनवामनी नगर अध्यक्ष, बंटी मेहर, शुभम यादव, पकलू, सेवादल से सुरेंद्र जांगड़े सेवादल प्रदेश सचिव, शंकर चौहान ब्लॉक संयोजक जगेश्वर साहू , बाबू यादव आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855