चिटफंड कंपनियों से धन वापसी हेतु निवेशकों से मंगाये गये आवेदन की तिथि में बढ़ोत्तरी, अब 20 अगस्त तक लिये जायेंगे आवेदन
रायगढ़, 6 अगस्त2021/ चिटफंड कंपनियों से धन वापसी हेतु निवेशकों से आवेदन 2 से 6 अगस्त 2021 तक प्राप्त किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। चिटफंड कंपनियों में निवेशकों की अत्यधिक संख्या को दृष्टिगत रखते हुये उक्त अवधि को 20 अगस्त 2021 तक बढ़ाया गया है।
जारी आदेश के अनुसार चिटफंड कंपनी में निवेश करने वाले निवेशक 20 अगस्त 2021 तक निर्धारित प्रपत्र में सभी आवश्यक जानकारियों के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित प्रपत्र में आवेदक अपना नाम, पता सहित चाही गई जानकारी जैसे वित्तीय संस्थान का नाम, जमा करने की तारीख एवं स्थान, एजेंट का नाम आदि के साथ फार्म प्रस्तुत कर सकते हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त एसडीएम एवं जनपद सीईओ को अपने अधीनस्थ अमलों के द्वारा उक्त संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराने तथा निवेशकों से संलग्न प्रपत्रानुसार आवेदन मय दस्तावेज प्राप्त करने हेतु जनपद पंचायतों एवं सभी नगरीय निकायों में हेल्प डेस्क स्थापित करने एवं नामित अधिकारी एवं कर्मचारी का नाम, मोबा.सहित जानकारी कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया है।