मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के हितग्राहियों से कलेक्टर श्री भीम सिंह ने वीडियो कॉल से किया चर्चा
रायगढ़, 3 अगस्त2021/ छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के सफल क्रियान्वयन एवं उसके परिणाम के लाभ की समीक्षा हेतु कलेक्टर श्री भीम सिंह ने हितग्राहियों से वीडियो कॉल के माध्यम से चर्चा की तथा उनका हाल चाल जाना। सारंगढ़ विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोडम अंतर्गत ग्राम पंचायत पिंड्री के साप्ताहिक बाजार में हाट-बाजार क्लिनिक योजना अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सामान्य बीमारियां जैसे बुखार, सर्दी, खासी, उल्टी, दाद, खुजली, सर दर्द, बदन दर्द, नाक, कान, गला आदि का इलाज के साथ नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। पहले मरीजों को बीमारियों के कारण अस्पताल जाना पड़ता था, किंतु इस योजना के माध्यम से स्वयं डॉक्टर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उन तक आकर स्वास्थ्य लाभ पहुचा रहे है। जिसके लिए हितग्राहियों द्वारा इस योजना हेतु शासन-प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त किया।