सारंगढ़ की महिला समूह जिले में वर्मी बैग की करेगी आपूर्ति

सारंगढ़ की महिला समूह जिले में वर्मी बैग की करेगी आपूर्ति
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने विकासखण्डवार गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। गौठानों में तैयार खाद को पैक कर समितियों में भंडारण के निर्देश दिए। उन्होंने समूहों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए कहा। उप संचालक कृषि को निर्देशित करते हुए कहा कि सारंगढ़ में महिला समूहों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट की पैकेजिंग के लिए बैग तैयार किए जा रहे है, उनसे बैग खरीदकर जिले के सभी गौठानों में उपलब्ध करवायें। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कम्पोस्ट पैकेजिंग के लिए कही भी बैग की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने गौठानों के निरीक्षण के लिए जिला अधिकारियों के रोस्टर तैयार करने निर्देश भी दिए।
तीन ब्लाक शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड, बाकी में टीकाकरण पूरा करने हर हफ्ते चलेगा अभियान
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कहा कि जिले में 92 प्रतिशत वैक्सीनेशन लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। तीन विकासखण्ड तमनार, पुसौर एवं बरमकेला मिले लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेटेड हो चुके है। यहां लक्ष्य अनुसार सभी को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। लेकिन जिले में अभी भी करीब 90 हजार लोगों ने टीके नहीं लगवाये है। इनके टीकाकरण के लिए प्रत्येक गांव व शहरी वार्ड में गैर टीकाकृत लोगों की सूची तैयार करने के लिए कहा तथा डोर टू डोर जाकर ऐसे लोगों से संपर्क कर उनका टीकाकरण पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने सीएमएचओ डॉ.केशरी को प्रति सप्ताह जिले में महा अभियान चलाने के लिए कहा।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855