रायगढ़, 24 जून 2021/ जिले में जल्द से जल्द सभी लोगों को कोविड के खिलाफ सुरक्षा मिले इस लक्ष्य के साथ जिला प्रशासन कलेक्टर श्री भीम सिंह के नेतृत्व में शनिवार 26 जून को एक महा टीकाकरण अभियान चलाने जा रहा है। इस दिन पूरे जिले में 75 हजार लोगों को टीका लगाया जायेगा। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसी संबंध में कलेक्टर श्री भीम सिंह ने सभी जिला अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ली।
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कहा कि जिले को अगले एक माह में पूर्ण रूप से टीकाकृत करने की योजना है। जिसके तहत यह महा टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। इसका उद्देश्य एक ही दिन में 18 प्लस आयु वर्ग के 10 से 12 प्रतिशत आबादी को टीका लगाने का है। जिससे जिले में लोगों को कोरोना से संभावित तीसरी लहर से पहले रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने का पर्याप्त समय मिले। ज्ञात हो कि रायगढ़ जिला पूरे प्रदेश में टीकाकरण की शुरूआत से लेकर अब तक सभी आयु श्रेणी में शीर्ष पर रहा है। जिले में 18 प्लस आयु वर्ग के 40 प्रतिशत से अधिक आबादी को पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं 45 प्लस आयु श्रेणी के लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण भी पूर्ण हो चुका है। इस अभियान के जरिये जिले में टीकाकरण को न केवल और गति मिलेगी बल्कि टीकाकरण के संबंध में व्याप्त भ्रांतियों को दूर कर लोगों को जागरूक करने का अवसर प्राप्त होगा।
स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य सभी विभागों के जिला अधिकारियों से लेकर मैदानी अमले को महा टीकाकरण अभियान से जोड़ा जा रहा है। सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल अभियान के मॉनिटरिंग की कमान संभालेंगे व अंतर्विभागीय समन्वय सुनिश्चित करेंगे। इसके लिये जिले को स्वास्थ्य केन्द्रों के आधार पर सेक्टरों में बांटा गया है। जिसकी जिम्मेदारी जिला स्तरीय अधिकारियों को दी गई है। 8 विभिन्न विभागों के मैदानी अमले की ग्राम स्तर पर, लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करने व केन्द्रों तक लाने में सहयोग हेतु ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही एक हजार से अधिक वैक्सीनेटर (टीका लगाने वाले)स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी लगाई जा रही है। अभियान के दिन टीकाकरण का कार्य सुबह 7 बजे से प्रारंभ कर दिया जायेगा। इस अभियान का लक्ष्य जिले के हर गांव तक पहुंचना और लोगों को टीका लगवाना है। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को उनको दी गई जिम्मेदारियों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिये। जिससे इस महत्वपूर्ण अभियान को सफलता पूर्वक संपन्न कर सकें।
कलेक्टर श्री सिंह ने 18 प्लस आयु वर्ग के सभी ऐसे लोग जो टीका लगवाने के लिये पात्र है एवं अभी तक टीका नहीं लगवाये है उनसे अपील की है कि शनिवार 26 जून को अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर टीका जरूर लगवायें।
स.क्र./121/राहुल फोटो.. 1 से 3 तक