* आगामी छह जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों का भी किया जायेगा आयोजन*
वार्ड क्रमांक 03 में टेंगनापाली में बाबा अम्बेडकर चौक में बाबा अम्बेडकर का पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम
जिसमे आज के कार्यक्रम प्रभारी श्री विष्णु गुप्ता जी एवं पार्षद वार्ड क्रमांक 03 राजेश जायसवाल जी रहे।
सारंगढ–
सारंगढ में भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल ने आगामी *23 जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के रूप में 6 जुलाई जन्मदिवस तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिये *जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल* ने सारंगढ़ मंडल के प्रभारी *श्री कमल गर्ग एवं श्री अरूण सर्राफ़ व सह प्रभारी श्री विष्णु गुप्ता जी को जिम्मेदारी दी गयी है।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 25/6/21 सारंगढ नगर मंडल के अध्यक्ष अमित रिंकू तिवारी के नेतृत्व में प्रखरवक्ता, भारत की एकता और अखण्डता के लिये अपना बलिदान देने वाले नेता,महान शिक्षाविद,प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के पुण्यतिथि के रूप में नगर मण्डल के वार्ड क्रमांक 03 में टेंगनापाली स्थित बाबा अम्बेडकर जी की प्रतिमा एवं जैत खम्भ के पास में वृहद रूप में फलदार वृक्ष जिसमे जामुन,अमरूद, आम,व छायादार वृक्ष जिसमे बरगद,पीपल,निम का वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।नगर मण्डल में लगातार 6 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रम किया जाना है जिसमे जिला से भारतीय जनता पार्टी के दिशा निर्देश पर समस्त मंडलो में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया जा रहा है जो कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के पुण्यतिथि को यादगार के रूप में समस्त कार्यक्रम सपंन्न होंगा।
आज के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष रिंकू तिवारी,विष्णु गुप्ता,भाजपा जिला मंत्री मीरा जोल्हे,भुवन मिश्रा सांसद प्रतिनिधि,मनोज मिश्रा,महामंत्री यश कुमार, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष द्वय सोनू छाबड़ा एवं निखिल केशरवानी, पार्षद वार्ड क्रमांक 03राजेश जायसवाल,वार्ड क्रमांक 01उद्धव निराला,भाजपा कार्यलय मंत्री नरेश प्रधान,युवा मोर्चा अध्यक्ष नयन बेहार,महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रागिनी केशरवानी,लक्षमण लहरे अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष,मनोज मिश्रा,मनोज लहरे,श्रीमती राजेश्वरी थवाईत,प्रीति पटेल,श्रीमती कौशल्या केशरवानी,जिला कार्यकारिणी सदस्य विंशु शर्मा,भाजयुमो नगर मंत्री राहुल महाजन,भाजयुमो प्रचार प्रसार प्रमुख लाभांश गोस्वामी,भाजयुमो महामंत्रीआयुष्मान नामदेव,रामेश्वर सिंह राजपूत,भाजयुमो उपाध्यक्ष कुंदन कुर्रे,आशु कटकवार,अक्षत स्वर्णकार, जितेंद्र गुप्ता सारंगढ़ विकास परिषद संयोजक,तिलोचन यादव वार्ड क्रमांक 07,सागर निषाद,जीत लाल रात्रे,मयंक स्वर्णकार सहित पूरे नगर मण्डल के समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।