सारंगढ़ । पूरे राज्य में कोरोना की की बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर ने होली त्योहार को लेकर गाइड लाइन जारी किया है इसी तारतमय में होली त्योहार को लेकर कोसीर थाना परिसर में एस0डी0ओ0पी0 जितेन्द्र खुटे की मार्ग दर्शन व उपनिरीक्षक एस0एन0टनड न के दिशा निर्देश अनुसार शांति समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें क्षेत्र की गणमान्य नागरिक सरपंच पच क्षेत्रीय पत्रकार सहित कोसीर थाना के समस्त पुलिस स्टाप व कोसीर नायब तहसीलदार राखी एक्का उपस्थित रहे बैठक में नायब तहसीलदार मैडम जी ने शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के बारे में सबको बताया व कहा कि होली मिलन समारोह या किसी प्रकार के सार्वजनिक कार्य क्रम आयोजित करने के लिए आगामी आदेश तक नहीं किए जाने की बात कहीं और ये भी कहा कि बढ़ती हुई इस कोरॉना को देखते हुए रिक्स लेने की जरूरत नहीं है इसलिए पूरे क्षेत्र में होली पर्व पूरी सादगी के साथ अपने घर में ही रहकर मनाए दूरी डिस्टेंस का पालन करें व हमेशा मास्क पहने इसके साथ ही साथ हिदायत दी कि एक जगह पाच से ज्यादा भीड़ न बनाए क्योंकि पूरे क्षेत्र में 144 की धारा सक्रिय है इस तरह से सभी को सलाह देते हुए शांति से मनाने की अपील की वहीं कोसीर थाना से उपनिरीक्षक एस एन टन ड न ने भी उपस्थित पंच सरपंच को अपने अपने गांव में जिला कलेक्टर की गाइड लाइन को लेकर कोटवार के माध्यम से गांव में मुनादी की बात कही वहीं होली के त्योहार को लेकर कोसीर पुलिस टीम गांव गांव में पेट्रोलियम करेगी इस तरह से बैठक में नायब तहसीलदार उपनिरीक्षक एस एन टण्डन प्रधान आरक्षक आरती दास महंत समस्त पुलिस स्टप वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे,जिला कांग्रेस महामंत्री विष्णु नारायण चंद्रा,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे राजू दास महंत,महावीर सायार,नीलकमल वैष्णव अजय भारद्वाज सहित सरपंचगन व गणमान्य नागरिक भारी सख्या में उपस्थित हुए।