पिक्सल ब्राडकास्टिंग एड एजेंसी का संचालक रिजवान उल्लाह हैदराबाद से गिरफ्तार पार्टनर विजय वर्मा भी बिलासपुर से धरा गया

एड कम्पनी के संचालक व पार्टनर पर 09 व्यपारियों से पांच लाख की धोखाधड़ी का आरोप

रायगढ़ — नगर कोतवाल मनीष नागर द्वारा 9 व्व्यापारियों से 5 लाख की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को तेलंगाना और बिलासपुल से धर दबोचा है। आरोपियों पर लंबित धोखाधड़ी के 403/2020 धारा 406,420 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध है।

इस मामले मे कार्रवाई के मार्गदर्शन व अतीरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि आरोपियों की सूचना मिलने के बाद कोतवाली टीआई मनीष नागर के नेतृत्व मे थाने से प्रधान आरक्षक नंदु सारथी एवं आरक्षक विनोज लकड़ा को हैदराबाद रवाना किया गया जहां पुलिस ने हैदराबाद में कैम्प कर पांच दिनों तक आरोपी की पतासाजी कर सायबराबाद, हैदराबाद से गिरफ्तार कर आरोपी का ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर रायगढ़ ले आई। प्रकरण के अन्य अन्य आरोपी को बिलासपुर में पकड़ा गया है ।

जानकारी के अनुसार जुलाई/2018 में पिक्सल ब्राडकास्टिंग नामक एड कम्पनी के संचालक रिजवान उल्लाह अन्सारी एवं विजय वर्मा अपने एक साथी के साथ शिव बापोडिया की हण्डी चौक “बापोडिया टाईम्स” नाम की मोबाईल दुकान पर आये । उनके द्वारा शिव बापोडिया को मोबाइल दुकान में 36 इंच एलईडी टीवी लगवायेंगे, जिसमें रायगढ शहर के अन्य दुकानदारों के विज्ञापन चलेंगे , इसके लिए 45,000 रू का भुगतान शिव को करना होगा उसके बाद प्रत्येक माह 5000 रूपये 6 माह तक अन्य दुकानदारों के विज्ञापन चलाने हेतु दिया जायेगा ।

उसके बाद विज्ञापन की मोबाईल वेन पूरे शहर में प्रचार प्रसार करेगी । इस तरह तीनों अपराधिक कूटरचना कर शिव बापोडिया से रूपये 45 हजार और इसी तरह शहर के अन्य 09 व्यापारियों से कुल लगभग 5,00,000/- की राशि ठग ले गये थे। फरवरी 2019 में ठगी का शिकार हुये कुछ व्यापारियों ने संयुक्त रूप से पुलिस मे इसकी शिकायत की। जिस पर रिजवान उल्लाह अन्सारी के भाई वली उल्लाह के द्वारा आपराधिक कृत्य को स्वीकार करते एक दुकानदार “हैलो मोबाईल” के 5 लाख रूपये वापस लौटाया गया परन्तु बाकी व्यापारियों के रूपये एड कम्पनी द्वारा नहीं लौटाया गया। रिपोर्ट पर तीन आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 403/2020 धारा 406, 420 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया । हैदराबाद गई पुलिस टीम के पास आरोपी रिजवान उल्लाह अन्सारी को सायबराबाद फूड मार्केट के पास होने की जानकारी मिली थी।

आरोपी रिजवान को रायगढ़ की टीम के आने की जानकारी मिलने पर लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था जिसे पांचवें दिन हिरासत में लेकर
एजेसीजे अतिरिक्त महानगर न्यायालय सायबराबाद तेलंगाना के न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लिया गया । एड कम्पनी के पार्टनर व अपराध में शामिल आरोपी विजय वर्मा को बिलासपुर में गिरफ्तार किया गया है । आरोपी रिजवान उल्ला अंसारी पिता बसीरूद्दीन अंसारी उम्र 42 वर्ष निवासी 37 सी पुराफतेह निवासी नैनी इलाहाबाद (प्रयागराज) उप्र हाल मुकाम आसिफ रेसिडेंसीटोली चौकी हैदराबाद तेलंगाना तथा विजय कुमार वर्मा पिता भुवनलाल वर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी कपिलनगर सरकंडा बिलासपुर को सीजेएम र न्यायालय रायगढ में पेश कर दिनांक 5 अप्रैल तक तक न्यायिक रिमांड की मांग की गई है । प्रकरण का एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी सरगर्मी से पतासाजी कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है ।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855