सभापति जिला पंचायत अनिका बिनोद भारद्वाज ने सी सी रोड पचपेड़ी का किया भूमिपूजनग्राम पंचायत पचपेड़ी में सांसद मद से स्वकृत 5 लाख का सी सी रोड का जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज ने भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया जहां ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष बिनोद भारद्वाज, ग्राम पंचायत सरपंच सरोज नंदू कुर्रे,उपसरपंच राजेश भारद्वाज, पंचगण,नंदू कुर्रे, कृष्ण भारद्वाज, गुहा जांगड़े, जयलाल लहरे तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।