जनविरोधी बजट का NSUI सारंगढ द्वारा पुरज़ोर विरोध प्रदर्शन
प्रदेश सचिव NSUI शुभम बाजपेयी के नेतृत्व में विरोध स्वरूप जलाई गयी बजट की प्रतिया ।
जनाकांक्षाओं के विपरीत बजट से मध्यम वर्गीय परिवारों में छाई हताशा – शुभम बाजपेयी
सारंगढ NSUI के युवाओं द्वारा प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी के नेतृत्व में बजट 2021 की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। सारंगढ NSUI के युवाओं ने भारत माता चौक पर इकट्ठे होकर बजट 2021 का विरोध करते हुए नारेबाजी की एवम इस बजट से मध्यम वर्गीय परिवारों को हुई हताशा को जाहिर किया ,उक्त विरोध प्रदर्शन में NSUI के प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी , दुर्गेश स्वर्णकार विधानसभा उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा- रवि तिवारी -विकास मालाकर ,शहर अध्यक्ष योगेश सोनवानी , कार्य. शहर अध्यक्ष राहुल केशरवानी, महासचिव विशाल आनंद -सागर दीवान , प्रवक्ता सौरभ चौहान,NSUI जिला संयोजक अरविंद साहू, राजेन्द्र वारे, आशु ठाकुर ,बिलाल अहमद ,इराक टंडे ,पप्पी , केशव ,शाहजहां खान ,रूपेंद्र दास, रितिक सिंह,यूरोप टांडे ,राहुल महर्षि,आशिष महर्षि,कीर्तन चन्द्र ,सूरज जांगड़े, ईराक व अन्य साथी उपस्थित थे जिन्होंने बजट 2021 के विरोध में जमकर नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया।