
जागृति ने कलेक्टर को लिखा पत्र-मोबाइल नहीं होने से पढ़ाई में हो रही दिक्कत, कलेक्टर श्री भीम सिंह ने तत्काल घर पर भिजवाया नया मोबाइल
रायगढ़, 2 फरवरी2021/ पुसौर विकासखण्ड के काशीचुआं गांव की रहने वाली कक्षा 11 वीं की छात्रा जागृति चौहान ने कलेक्टर श्री भीम सिंह को पत्र लिखकर बताया कि मोबाइल नहीं होने से ऑनलाईन पढ़ाई में दिक्कत जा रही है। उसने पत्र में लिखा कि वह जीव विज्ञान संकाय से पढ़ाई कर रही है। कोरोना संकट के चलते स्कूलों के बंद हो जाने के बाद संचालित ऑनलाईन कक्षाओं में मोबाइल के अभाव में नहीं जुड़ सकी। उसने लिखा कि 6 वीं कक्षा में पढऩे वाली छोटी बहन की पढ़ाई भी प्रभावित हुई है। वर्तमान में पारिवारिक समस्या के चलते मैं अपनी मां और बहन के साथ अपने पिता से अलग मामा के यहां रह रही हूं। मामा के द्वारा हमारा भरण-पोषण किया जा रहा है। किन्तु कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते मोबाइल लेने में हम असमर्थ है। जागृति ने कलेक्टर से आग्रह किया कि पढ़ाई जारी रखने के लिये उसे मोबाइल प्रदान किया जाये।
कलेक्टर श्री सिंह ने पत्र के प्राप्त होते ही तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुये जागृति के घर मोबाइल भिजवाया। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पुसौर ने जागृति के घर पहुंचकर उसे नया मोबाइल फोन प्रदान किया। मोबाइल प्राप्त होते ही जागृति तथा उसकी बहन का चेहरा खुशी से खिल उठा तथा उसने कलेक्टर श्री सिंह के इस त्वरित एवं संवेदनशील पहल के प्रति अपना आभार जताया।