आज दिनांक 27.01.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सुकमा के नेतृत्व में यातायात पुलिस सुकमा द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के तहत् यातायात पुलिस सुकमा द्वारा स्थानीय बस स्टेण्ड परिसर सुकमा में नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में कुल 74 आॅटो/टैक्सी/बस/मो.सा. चालकों का डाॅक्टरों की टीम द्वारा नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया, तथा परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई, एवं वाहन चलाने के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से नगर में यातायात पुलिस सुकमा द्वारा वाहन चालकों को लाउड स्पीकर के माध्यम से यातायात के नियमों की जानकारी दी गई, तथा आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने एवं चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट धारण कर वाहन चलाने, वाहनों में ओव्हर लोडिंग नही करने, तेजगति वाहन नही चलाने, नशे की हालत में वाहन नही चलाने आदि यातायात नियमों का पालन करने संबंधी जानकारी दी जाकर समझाईश दी गई व यातायात जागरूकता पाम्प्लेट्स वितरण किया गया। शिविर में यातायात प्रभारी सउनि रघुवीर सिंह राजपुत, यातायात स्टाॅफ, डाॅक्टरों की टीम डाॅ. नुम्मे, डाॅ. लीना राय एवं नेत्र चिकित्सक डाॅ. पवन परिवहन विभाग से लोकेश मरकाम उपस्थित रहें।