छत्तीसगढ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीबी बेंच ने कड़ी फटकार लगाते हुये नगरपालिका सीएमओ को स्वत:उपस्थित होने का दिया आदेश

साहू धर्मशाला निर्माण का है मामला

सारंगढ़ – नगर स्थित रानीसागर मे नव निर्माणाधीन साहू धर्मशाला के एक मामले मे हाईकोर्ट के माननीय चीफ जस्टिस नें सारंगढ नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह को कोर्ट मे उपस्थित होने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय हो साहू समाज के धर्मशाला निर्माण के मामले मे सारंगढ के बुद्धिजीवी लोग जिसमें पत्रकार बंधु भी है इन लोगो ने माननीय हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी धर्मशाला निर्माण में बरती जा रही विभिन्न लापरवाहीयो को माननीय चीफ जस्टिस को अवगत कराया जिसे संज्ञान मे लेकर माननीय चीफ जस्टिस ने साहू धर्मशाला के दुकान आबंटन वह कार्य पर पूर्णत,रोक लगाने का आदेश जारी कर सारंगढ नगर पालिका के सी.एम.ओ.संजय सिंह को स्वतह उपस्थित होने निर्देशित किया है।

अवहेलना अभी भी जारी

सूत्रों की माने तो इतना तमाम बातें होने के बावजुद भी रात के अंधेरों मे साहू धरमशाला मे लोगों का आना जाना जारी है यह बात सबसे ज्यादा आश्चर्य जनक है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855