एसपी रायगढ़ के निर्देशन पर सारंगढ़ पुलिस की S.S. मिनरल्स क्रेशर प्लांट में दबिश ….

बंद और निर्माणाधीन क्रेशर प्लांट की रॉयल्टी पर्ची के उपयोग का खुलासा

एसपी रायगढ़ के निर्देशन पर सारंगढ़ पुलिस की S.S. मिनरल्स क्रेशर प्लांट में दबिश ….

जांच में अपने प्लांट की रायल्टी पर्ची के साथ कई प्लांटों की पर्ची का उपयोग करना हुआ उजागर …. आज दिनांक 28.11.2020 को थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक आशीष वासनिक की टीम द्वारा *ग्राम गुडेली के S.S. मिनरल्स क्रेशर प्लांट* में दबिश दिया गया । थाना प्रभारी को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि प्लांट स्वयं की रॉयल्टी पर्ची के अलावा अन्य लोगों की रायल्टी पर्ची का उपयोग किया जा रहा है जिसे खनिज विभाग द्वारा जारी किया गया है । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर आज दोपहर सारंगढ़ टीम द्वारा जब रेड कार्यवाही किया गया । तब प्लांट में *मुंशी तुलेश्वर प्रसाद पटेल* मिला । तस्दीकी दौरान रॉयल्टी पर्ची काटने वाले टेबल पर S.S. मिनरल्स के अलावा *अपूर्वा ग्रामोंद्वयोग गुडेली एवं मां नाथलदाई क्रेशर उद्वयोग टिमरलगा* के भी रॉयल्टी पर्ची मिली जिसका क्रेशर में ही उपयोग किया जा रहा था । मौके पर तुलेश्वर प्रसाद पटेल से कड़ी पूछताछ करने पर बताया कि S.S. मिनरल्स स्वयं की रॉयल्टी पर्ची के अलावा 1. भानुदास मिनरल्स गुडेली 2. अपूर्वा ग्रामोंद्वयोग गुडेली 3.मनीष मिनरल्स गुडेली 4. मां नाथल दाई क्रेशर टिमरलगा 5. सर्वमंगला क्रेशर टिमरलगा की रॉयल्टी पर्ची का भी उपयोग *S.S. मिनरल्स के संचालक श्यामलाल अग्रवाल* के द्वारा किया जा रहा है । थाना प्रभारी आशीष वासनिक जब अपनी जांच को आगे बढ़ाये तो अचंभित करने वाली जानकारी मिली । प्लांट द्वारा जिस *भानू दास मिनरल्स* की रॉयल्टी पर्ची का उपयोग किया जा रहा है वह पिछले कई महिनों से बंद तथा वर्तमान मे सर्वमंगला क्रेशर टिमरलगा जिसके नाम की रॉयल्टी पर्ची का उपयोग किया जा रहा है वह अभी नवनिर्माणधीन एवं बंद है । इस प्रकार S.S. मिनरल्स के संचालक श्यामलाल अग्रवाल उर्फ रॉबर्ट पिता स्व0 महाबीर प्रसाद अग्रवाल निवासी लालटंकी के पास रायगढ़ के द्वारा अपनी रॉयल्टी पर्ची के अलावा अन्य लोगों तथा बंद एवं निर्माणाधीन क्रेशर उद्योगों की रॉयल्टी पर्ची का भी उपयोग कर शासन को आर्थिक क्षति एवं स्वयं सदोष आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए लगातार धोखाधड़ी किया जा रहा है । थाना प्रभारी सारंगढ़ द्वारा प्लांट के संचालक श्यामलाल अग्रवाल व अन्य क्रेशर उद्योग जो अपने नाम की रॉयल्टी पर्ची को अपने आर्थिक लाभ कमाने के लिए S.S. मिनरल्स के संचालक को रायल्टी पर्ची दिये हैं उनके विरूद्ध अप.क्र. 771/2020 धारा 419, 420, 34 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की सूक्ष्मता से जांच करने के निर्देश थाना प्रभारी सारंगढ़ को दिये गये हैं, जांच में और भी उद्योगों की गड़बड़ी उजागर होने का अंदेशा है ।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855