अभाविप ने मनाया महापरिनिर्वाण दिवस

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्येक 6 दिसम्बर को परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में मनाता है जिसके उपलक्ष्य में सारंगढ़ टेंगनापाली में स्थित भारतरत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर दीपप्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर मनाया गया राष्ट्रीय पर्व एवं बाबा साहेब अम्बेडकर जी को स्मरण करते हुए रष्ट्र पुनर्निर्माण संकल्प लिए जिसने पूर्व अभाविप कार्यकर्ता देवेंद्र रात्रे जी, हितेश अजगळे जी, जिला कार्यसमिति सदस्य ओमकार मल्होत्रा जी, नगर अध्यक्ष देवाशीष अग्रवाल, आशुतोष गोस्वामी जी नगर उपाध्यक्ष भीम बंजारे, छात्रा प्रमुख टिया चौहान जी, पूजा देवांगन, नगर सह मंत्री खिलेश साहू, अनिमेश केसरवानी, सामाजिक कार्यकर्ता ,चन्दराम जांगड़े जी ,प्रवेश मैत्री, अजय मनहर, लक्ष्मण लहरे, चंदन ,तरुण चौहान, मंजित चौहान, आकेश बसंत, हर्ष पटेल, राहुल अजगळे, लोकेश जाटवर, राहिब रज़ा, राहुल केसरवानी समेत अन्य कार्यकरता एवं ग्रामवासी उपस्थिति रह कर कार्यक्रम को संपन्न किया।।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855