सारंगढ़ एसडीएम ने अपने बच्चे के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे रक्तदान करके एक नई मिशाल की कायम

सारंगढ़ एसडीएम श्री नंद कुमार चौबे जी ने

आज अपने बच्चे के जन्म दिवस के उपलक्ष पर एक जरूरतमंद मरीज को जोकि चांपा क्षेत्र का रहनेवाला है तथा इलाज के लिए श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ में ऑपरेशन के लिए भर्ती हुआ है को सहयोग ब्लड बैंक में जाकर स्वेक्षिक रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया है विदित हो कि एसडीएम श्री नंद कुमार चौबे साहब ने अभी तक 25 से अधिक बार रक्तदान किया है तथा प्रत्येक तीन माह पश्चात नियमित रूप से रक्तदान करते है।
एसडीएम साहब ने मरीज के परिजनों से भी मुलाकात कर मरीज की स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम साहब के रक्तदान की खबर सुनकर सभी उनकी उदारता की तारीफ कर रहे हैं और उनके इस नेक कार्य से युवा वर्ग को रक्त दान कर जीवन रक्षक बनने को प्रेरणा मिली है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855