नगर पालिका सारंगढ़ के उपयंत्री से परेशान पार्षद

वार्ड नंबर 12 में 13 लाख का सी.सी.रोड और नाली निर्माण पेंडिंग

ठेकेदार अधिकारियो को दिखा रहा है अँगूठा

सारंगढ़ – स्थानीय नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 मे शराब भठ्ठी के सामने गली मे  9 लाख रुपये का सी.सी.रोड व नाली निर्माण कार्य एवं इसी वार्ड के धरम गली मे 4 लाख रुपये का नाली निर्माण कार्य सहित उक्त दोनो कार्य पिछले डेढ़ साल से पेंडिंग हो गया है।इस संबंध मे वार्ड पार्षद गीता थवाईत का कहना है कि वे नगरपालिका के उपयंत्री तारकेश्वर नायक को हमारे वार्ड के उक्त पेंडिंग कार्य को करवाने के लिये बोल बोल के थक गई है। उपयंत्री के कान मे जूँ नही रेंग रही है।पार्षद श्रीमती थवाईत ने कहा कि अगले महीना नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय डा.शिव डहरिया सारंगढ प्रवास मे आने वाले है तब उनके समक्ष हमारे मोहल्लावासियो को तत्संबंध में संपूर्ण जानकारी माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री के समक्ष यहां के ठेकेदार व उपयंत्री के मनमानी गतिविधियो को अवगत कराऊँगी।

       सारंगढ नगरपालिका क्षेत्र के अन्य वार्डो में भी कई विकास कार्य पिछले डेढ दो साल से स्वीकृती के बाद भी यहा के अधिकारीयो व ठेकेदारो की मनमानी की वजह से पेंडिंग है।जिससे पार्षदो और शहर सरकार के विरूद्ध लोगो में आक्रोश है।पेंडिंग पड़े कार्यो को करवाने के लिये पार्षद गण अधिकारियो व ठेकेदार को बोलते बोलते थक जा रहे हैं।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855