सारंगढ़ थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक केके पटेल द्वारा थाना सारंगढ़ के सदरी शिकायत क्रमांक 96/2020 का जांच किया । जिसमें अनावेदक अमितेश केशरबानी व विकास यादव द्वारा आवेदक एवं गवाहन को ब्लैकमेल कर अवैध रूप से धन की उगाही की गई है । जो अपराध धारा 384 , 34 ताहि का घटित होना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जांच प्रतिवेदन जैल है । कार्यालय थाना प्रभारी थाना सारंगढ़ , जिला रायगढ़ , छत्तीसगढ़ क्रमांक 2701/2020 दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को प्रति श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रायगढ़ जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ आवेदक मोती लाल पटेल सरपंच परसदा छोटे के प्रेषित शिकायत पत्र क्रमांक 96 / 2020 की जांच प्रतिवेदन बाबत मामला है ।
विदित हो कि – आवेदक मोती लाल पटेल सरपंच परसदा छोटे का शिकायत जांच हेतु प्राप्त हुआ था । शिकायत जांच दौरान पाया गया कि – समाचार सारंगढ़ टाइम्स के संपादक अमितेश केशरबानी के द्वारा ग्राम पंचायत परसदा छोटे के सरपंच मोतीलाल पटेल से अपने सहयोगी विकास यादव से मिलकर एक होकर अवैध वसूली किए हैं । जांच में परसदा छोटे के सरपंच मोती लाल पटेल तथा ग्राम पंचायत सिलयारी के सरपंच विश्वनाथ बसंत , ग्राम पंचायत डोंमाडीह के सरपंच हरिहर जायसवाल , ग्राम पंचायत हिंर्री की सरपंच घनाराम जोल्हे , ग्राम पंचायत खैरा छोटे के सरपंच श्रीमती मोहनमती साहू , ग्राम पंचायत लेंध्रा छोटे के सरपंच श्रीमती शशी टंडन एवं ग्राम पंचायत छातादेई के सरपंच विजय विक्की पटेल का कथन लिया गया , जिन्होंने अपने-अपने कथन में बताया कि – सारंगढ़ टाइम्स के संपादक अमितेश केशरबानी द्वारा विज्ञापन छापने के एवज में अवैध रूप से मांग करना , नहीं देने पर झूठा समाचार प्रकाशित करने की धमकी देना । उनकी अपमान लेख प्रकाशित करना । छवि धूमिल करना । प्रमाणित पाया गया एवं अनावेदख द्वारा किसी प्रकार का विज्ञापन लेख करने संबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।