दैनिक समाचारपत्र के संपादक के खिलाफ मामला दर्ज,सरपंच संघ के अध्यक्ष ने की थी शिकायत,

सारंगढ़ थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक केके पटेल द्वारा थाना सारंगढ़ के सदरी शिकायत क्रमांक 96/2020 का जांच किया । जिसमें अनावेदक अमितेश केशरबानी व विकास यादव द्वारा आवेदक एवं गवाहन को ब्लैकमेल कर अवैध रूप से धन की उगाही की गई है । जो अपराध धारा 384 , 34 ताहि का घटित होना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जांच प्रतिवेदन जैल है । कार्यालय थाना प्रभारी थाना सारंगढ़ , जिला रायगढ़ , छत्तीसगढ़ क्रमांक 2701/2020 दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को प्रति श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रायगढ़ जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ आवेदक मोती लाल पटेल सरपंच परसदा छोटे के प्रेषित शिकायत पत्र क्रमांक 96 / 2020 की जांच प्रतिवेदन बाबत मामला है ।

विदित हो कि – आवेदक मोती लाल पटेल सरपंच परसदा छोटे का शिकायत जांच हेतु प्राप्त हुआ था । शिकायत जांच दौरान पाया गया कि – समाचार सारंगढ़ टाइम्स के संपादक अमितेश केशरबानी के द्वारा ग्राम पंचायत परसदा छोटे के सरपंच मोतीलाल पटेल से अपने सहयोगी विकास यादव से मिलकर एक होकर अवैध वसूली किए हैं । जांच में परसदा छोटे के सरपंच मोती लाल पटेल तथा ग्राम पंचायत सिलयारी के सरपंच विश्वनाथ बसंत , ग्राम पंचायत डोंमाडीह के सरपंच हरिहर जायसवाल , ग्राम पंचायत हिंर्री की सरपंच घनाराम जोल्हे , ग्राम पंचायत खैरा छोटे के सरपंच श्रीमती मोहनमती साहू , ग्राम पंचायत लेंध्रा छोटे के सरपंच श्रीमती शशी टंडन एवं ग्राम पंचायत छातादेई के सरपंच विजय विक्की पटेल का कथन लिया गया , जिन्होंने अपने-अपने कथन में बताया कि – सारंगढ़ टाइम्स के संपादक अमितेश केशरबानी द्वारा विज्ञापन छापने के एवज में अवैध रूप से मांग करना , नहीं देने पर झूठा समाचार प्रकाशित करने की धमकी देना । उनकी अपमान लेख प्रकाशित करना । छवि धूमिल करना । प्रमाणित पाया गया एवं अनावेदख द्वारा किसी प्रकार का विज्ञापन लेख करने संबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855