राधाकृष्ण हास्पिटल मे हुआ कान का जटिल सर्जरी,सारंगढ़ क्षेत्र के लिए यह अस्पताल हो रहा संजीवनी

श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल में डॉ अनूप अग्रवाल ने किया कान का जटिल सर्जरी।
अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि ग्राम लाल माटी तहसील जयपुर जिला जांजगीर चांपा की एक 16 वर्षीय युवती के दाहिने कान के पर्दे में छेद हो जाने से पानी का बहना तथा उस कान से कम सुनाई देने की शिकायत लेकर श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ के डॉ अनूप अग्रवाल नाक कान एवं गला स्पेशलिस्ट को दिखलाए जांच के पश्चात डॉक्टर साहब ने बताया कि मरीज के दाहिने कान का पर्दा में छेद हो गया है तथा मस्त वाइड बोन खराब हो गया है जो कि गंभीर प्रकृति का है तथा जल्द से जल्द उस कान का ऑपरेशन कराना पड़ेगा बताएं जिसे मरीज के परिजनों ने सहर्ष स्वीकार कर मरीज को भर्ती किए नियत तिथि पर मरीज का ऑपरेशन डॉ अनूप अग्रवाल दवाई किशोर डॉ आशुतोष अग्रवाल की टीम के द्वारा किया गया और मरीज के दाहिने कान पर पर्दा का प्रत्यर्पण करके मैस्टाइड बोन को निकाला गया।

सफलतापूर्वक किए गए इस ऑपरेशन के पश्चात मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया विदित हो कि सारंगढ़ में इस तरह का ऑपरेशन का यह पहला केस है जो कि डॉ अनूप अग्रवाल तथा श्री राधा कृष्णा हॉस्पिटल की टीम के सामूहिक प्रयास से सफल हुआ है और अब नाक कान गला के किसी भी प्रकार के ऑपरेशन के लिए डॉ अनूप अग्रवाल और उनकी टीम अंचल वासियों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
डॉ अनूप अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की इस तरह काम से पानी का आना घातक हो सकता है ,कान का इन्फेक्शन दिमाग तक पहुंचने का डर रहता है जिससे व्यक्ति की हालत चिंता जनक हो जाती है।
ऐसे में मरीज का ऑपरेशन ही एक मात्र उपाय रह जाता है।
डॉ अनूप अग्रवाल ने बताया कि श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ में ईएनटी डिपार्टमेंट के खुल जाने से घेंघा रोग तथा राइनो नाक कान तथा गले का मस्सा goiter का भी सफल ऑपरेशन लगातार हो रहा है। कान के बहरापन का इलाज तथा मशीन की व्यवस्था भी अस्पताल में कि गई है। सभी तरह के जटिल बीमारियों का इलाज उपलब्ध हो जाने से क्षेत्र की जनता को महानगरों का इलाज उपलब्ध हो रहा है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855