सरपंच संघ सारंगढ़ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन संपन्न

सरपंच संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्षन सम्पन्न हुआ
सारंगढ। ब्लाक के सरपंचों ने आज भारत माता चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्षन देकर अपने एकता का प्रतीक दिखाया है। उक्त धरना प्रदर्षन में नगर के दैनिक समाचार पत्र के संपादक के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करने को लेकर किया गया। वही सरपंच संघ के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्षन शांतिपूर्ण ढंग से रखा गया है, वही सरपंच संघ के द्वारा ब्लैकमेलिंग, वसूली, पत्रकार के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज पत्रकारों को जल्द से जल्द गिरफतार किया जाये, जल्द गिरफतारी न होने की स्थिति में सरपंच संघ उग्र आंदोलन एवं अनिष्चित कालीन धरना प्रदर्षन करने की चेतावनी दी गई। उक्त धरना प्रदर्षन भारत माता चौक पर दिया गया, जहां से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए तहसीलय कार्यालय पहुंचकर एस.डी.एम. को जल्द से जल्द गिरफतार करने के लिये ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें ब्लाक के सरपंच पति आदि उपस्थित होकर आज एक दिवसीय धरना प्रदर्षन दिया गया।


ये है पूरा मामला
विगत दिनों ग्राम पंचायत परसदा छोटे के मोती पटेल एवं सरपंच संघ के अध्यक्ष द्वारा पूर्व में नगर के स्थानीय दैनिक अखबार के संपादक के द्वारा मानसिक प्रताड़ना करने की रिपोर्ट दर्ज करने हेतु आवेदन सारंगढ़ थाने में दिया गया था। वही सरपंच मोती पटेल का कहना है कि संपादक द्वारा उसका आदमी विकास यादव भेजकर 20 हजार रूपये पैसे की मांग किया गया एवं मेरे द्वारा उसको 5 हजार रूपये नगद दिया गया एवं पुनः दूसरे दिन बाद 15 हजार रूपये की मांग किया गया लेकिन मेरे द्वारा फिर उसे 5 हजार रूपये विकास यादव को दिया गया। मांग के अनुरूप पैसे न देने के एवज में अगले दिन मेरे एवं मेरे पंचायत के खिलाफ अखबार में परसदा छोटे पंचायत में 19 लाख नाली निर्माण और 4 लाख रूपये का समतलीकरण सिर्फ कागजों पर हेडिंग देकर न्यूज छापा गया एवं मेरी छवि को धूमिल किया गया, जिसकी जानकारी मैने स्वयं जनपदी पचायत एवं जिला पंचायत के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि को वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया एवं निरीक्षण हेतु बुलाया गया। दिनांक 28.07.2020 को जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल सभापति जनपद पंचायत अरूण मालाकार एवं एस.डी.ओ. सब इंजीनियर तकनीकी सहायक आदि अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि का आगमन हुआ एवं उनके द्वारा कार्य क्षेत्र में जानकार सभी कार्यो को निरीक्षण किया गया एवं सभी कार्यो को देख उनके द्वारा सराहा गया फिर उसके बाद मुझे सर्वसम्मति से सरपंच संघ का निविर्रोध अध्यक्ष बनाया गया जिसको स्थानीय अखबार में प्रकाषन किया गया। निर्माण कार्य के एवज में मुझसे पैसे की मांग की गई, मना करने पर गलत न्यूज छापने की धमकी दी गई। पुनः पंचायत के खिलाफ विवादित ग्राम पंचायत परसदा छोटे के सरपंच मोती अध्यक्ष बने, को हेडिंग देकर मुझे मानसिक प्रताड़ना किया जा रहा है, जिससे मुझे बहुत ही क्षुब्ध एवं दुख हुआ एवं इतना प्रताडि़त होने पर मैने मानसिक रूप से मै पूरी तरह से टूट चुका हॅूं और स्थानीय अखबार के विकास यादव द्वारा पैसे लेनेदेन की बात कबूल किया गया, जिसकी आडियो रिकार्डिग की कापी मेरे पास है। उक्त सभी बातों को सरपंच संघ में रखी गई तो उन्होने सर्वसम्मति से इनके खिलाफ सारंगढ़ थाने एवं जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक आदि को दिया गया है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855