सरपंच संघ का आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

अध्यक्ष सरपंच संघ

सारंगढ़ । स्थानीय जनपद पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधि सरपंच संघ द्वारा वसूली बाज पत्रकारों के खिलाफ धरना प्रदर्शन भारत माता चौक में किया जाएगा । धरना प्रदर्शन दिनांक 15 अक्टूबर को 12 बजे भारत माता चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाना है । जिसकी अनुमति शासन से मिल चुकी है । कुछ दिनों पहले कुछ पत्रकारों के खिलाफ एफ आई आर किया गया था । जिनके ऊपर गैर जमानतीय धारा लगा है । उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी भी माननीय न्यायालय से खारिज हो गयी है । वे वसूली पत्रकार सारंगढ़ क्षेत्र में बेधड़क घूमते हुए नजर आ रहे हैं । जिनका आज पर्यन्त गिरफ्तारी नही हुई है । जिस बात को लेकर सरपंचों में आक्रोश है , वसुली पत्रकारों के गिरफ्तारी हेतु आज सरपंच संघ के लगभग सैकड़ों सरपंच और सरपंच पति , सरपंच संघ के बेनर तले यह लड़ाई लड़ेगें । वसूली बाज़ पत्रकारों के खिलाफ दिनांक 15 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे भारत माता चौक में धरना प्रदर्शन करेंगे । जिस कार्य के लिए सरपंच संघ ने कमर कस ली है । अध्यक्ष सरपंच संघ ने अपील किया है कि – संघ के प्रति एकजुटता का परिचय देते हुए अधिक से अधिक संख्या में धरना स्थल पर उपस्थित होवें ।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855