आज होगा प्रदेश के गृहमंत्री के हाथों केड़ार थाना का उद्घाटन

आज होगा केराड़ थाने का उद्घाटन

सारंगढ़ । स्थानीय नगर से 15 किलोमीटर दूर वनांचल केराड़ जो क्षेत्र के पहले बांध के लिए विख्यात है । आज प्रदेश के यशस्वी गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य आतिथ्य में एवं प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी के द्वारा वर्चुअल उपस्थिति के साथ, कार्यक्रम की अध्यक्षता यशस्वी विधायक श्रीमती उतरी गनपत जांगड़े , विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति देंगे संवेदनशील पुलिस कप्तान संतोष सिंह जी । ज्ञातव्य हो कि – दो दशक पूर्व केराड़ वनांचल नक्सलियों के आवागमन का साधन रहा । उसी ग्राम पंचायत केराड़ में आज केराड़ थाना का उद्घाटन होने जा रहा है । जिससे आम जनता को जो 25 किलोमीटर की यात्रा करके सारंगढ़ थाना में अपराध पंजीबद्ध करवाना पड़ता था । अब आम जनता को सारंगढ़ थाना आने की आवश्यकता नहीं होगी । वे अपना रिपोर्ट केराड़ थाना में करवा सकते हैं । वर्तमान विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े जी के कार्यकाल का महत्वपूर्ण उपलब्धियों में शुमार हो जाएगा ।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855