सारंगढ़
धान खरीदी इमानदारी से और सुचारू व्यवस्था हेतु शासन को निर्देश करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया वहीं इस सीजन के लिए धान की फसल अब तैयार होने को है प्रीति हमारे देश प्रदेश की व्यवस्था का आधार है किसानों की बेहतरी का वादा करही कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है लेकिन पीडा के साथ आपको स्मरण करना चाहेंगे कि पिछले सत्र में शासन की धान खरीदी व्यवस्था काफी लाचार रही थी अन्नदाता ओं के साथ प्रदेश में बबरतम व्यवहार भी किया गया प्रदेश में किसानों की की चुनी सरकार द्वारा जिस तरह किसान पकौड़ी किया गया वह एक दुखी अध्याय है हालात इतने खराब रही है कि आज जब अशिष फसल लगभग तैयार है तब भी किसानों को पिछले वर्ष धान का पूरा मूल्य नहीं मिला पाया है विगत पंद्रह सत्रह वर्षों में प्रदेश में ऐसी दुभाग्यपूर्ण कभी निमित नहीं हुई वहीं धान की कीमत की कुल राशि एकमुश्त दिया जावे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई त्रिसी कानून में यह स्पष्ट रूप से तय किया है कि किसानों को उनकी उपजा का मूल्य 3 दिनों के भीतर मिल जाएगा 15 वर्ष के भाजपा शासन में भी हमेशा किसानों को 24 घंटे के भीतर उपज का भुगतान होता रहता था लेकिन अफसोस की बात यह है कि इस बार की फसल की पूरी कीमत का भुगतान अब तक नहीं हुआ है इस सीजन में केंद्र के नए कानून का सम्मान करते हुए 72 घंटे के भीतर एकमुश्त भुगतान होना सुनिश्चित होगा पिछले सभी बकाया भुगतान भी एक साथ कर दिया जाये प्रति एकड़ न्यूनतम 20 क्विंटल धान खरीदी जाए केंद्र की भाजपा की सरकार में केंद्रीय पूल में डेढ़ गुना अधिक चावल खरीदने की घोषणा की है अब केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ से 60 लाख चावल खरीदेगी केंद्र से चावल के इस मद में 9 हजार करोड़ रुपए हाल ही में प्रदान भी किया गया है लाखो टन चावल के लिए 90 लाख टन खान की जरूरत होगी धान की सीमा को 15 से चढ़ाकर 20 क्विंटल करना आवश्यक है 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू की जाए पिछले 17 मी अंतिम समय तक धान खरीदी को लेकर अनिश्चित रही तब प्रदेश सरकार पूरी तरह कन्फ्यूजन दिखी थी समूचे प्रदेश में अफरा तफरी का माहौल था जिसका खामिया किसानों को भुगतना पड़ा उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया उन अनुभवों से इस बार किसान भाइयों को ना गुजर ना पड़े इसीलिए यह जरूरी है कि पूर्व सरकार की तरह ही धान खरीदी समय रहते शुरू कर दिया जाए इसे 1 नवंबर से करना उचित होगा 2 वर्ष से बकाए बोनस का भुगतान शीघ्र ही किया जावे घोषणा पत्र में स्पष्ट वादा करने के बाद आज तक कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा किसानों के 2 साल के बकाए बोनस का भुगतान नहीं किया गया है यह पूरी तरह किसानों के साथ विश्वासघात है किसी पर भी शीघ्र ही निर्णय लेकर भुगतान शीघ्र धान का रकबा कम करने की कवायद बंद हो गिरदावरी के बहाने प्रदेश में शासन द्वारा किसानों का रकबा घटाने की कोशिश हो रही है ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ शासन को दाना दाना धान खरीदी के अपने कर्तव्य से बचने की ऐसी कोशिश नहीं करनी चाहिए किसान विरोधी ऐसी किसी भी हरकत को स्वीकार नहीं किया जाएगा किसानों का रकबा 1 इंच भी नहीं घटाया जाए भंडारण परिवहन के नाम पर अब किसानों की प्रताड़ना ना हो श्री बार धान की परिवहन और भंडारों के नाम पर किसानों के साथ ़म आचार्य हुआ था माटी पुत्रों के साथ कांग्रेसी सरकार ऐसा पेश आ रही थी कि मानो उन्हें धान नहीं भांग गांजा की खेती कर ली केंद्र सरकार द्वारा कानून बना कर आए सभी भण्डारण परिवहन की आजादी दी गई है उन कानून का सम्मान करते हुए कांग्रेसी सरकार यह घोषणा करें कि ऐसे किसी बहाने से अब वह किसानों को परेशान नहीं करेगी उन पर मुकदमा आदि नहीं करेगी पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जाए प्रदेश के कांग्रेसी के शासनकाल में आत्महत्याओं की दुभाग्य जनक खबरें लगातार आ रही है इस हफ्ते प्रदेश के दुर्ग जिले के किसान दुर्गेश निषाद ने नकली कीटनाशक से बर्बाद हुए फसल के कारण आत्महत्या कर ली अतः बिचौलियों कंपनियों पर लगाम लगाए जाये जिनपर ढमे रोकने का दायित्व है उनकी जिम्मेदारी तय हो आत्महत्या करने वाले किसान दुर्गेश निषाद समेत ऐसे सभी किसानों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जावे प्रदेश में बाढ़ अतिवृष्टि एवं अन्य आपदाओं से फसल को काफी नुकसान हुआ है ऐसे सभी पीड़ित किसानों को क्षतिपूर्ति दिया जावे इसी तरह विभिन्न मांगों को लेकर आज बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अमित तिवारी रिकू भरत लाल चंद्रा देव कुमारी लहरें मारा धरम जोल्ह भूषण लाल चन्द्र मनोज लहरें जवाहर लाल चन्द्र आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।