संपादक पे सरपंच संघ के अध्यक्ष ने लगाया मानशिक प्रताड़ना करने का आरोप ..थाने में दी लिखित शिकायत
सारंगढ़
सारंगढ़ थाना प्रभारी को सारंगढ़ सरपंच संघ के अध्यक्ष ने दैनिक सारंगढ़ टाइम्स अखबार के संपादक के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के सम्बंध में शिकायत आवेदन पत्र दिया है ।जिसमे उन्होंने मानसिक प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है ।
शिकायत आवेदन पत्र में सरपंच संघ के अध्यक्ष मोती पटेल ने मुख्यरूप से सारंगढ़ टाइम्स अखबार के संपादक अमितेश केशरवानी पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा विकास यादव को भेजकर 20 हजार रुपए का मांग किया गया जिसपर उन्होंने विकास यादव को 18 जुलाई 2020 को 5 हजार रुपये दे दिए व कुछ दिन पश्चात 20 जुलाई को पुनः और 15 हजार रुपए मांग किया तो फिर से 5 हजार रुपये विकास यादव को दिए वही आरोप है कि मांग के अनुरूप रुपए न देने के एवज में अगले दिन 21 जुलाई 2020 को मोती पटेल व उनके पंचायत के खिलाफ में छवि धूमिल करने की खबर प्रकाशित कर दिया गया ।जिससे उन्हें मानसिक पीड़ा हुई है मोती पटेल का यह भी आरोप है कि रुपये नही देने पर उन्हें गलत न्यूज़ प्रकाशित करने की धमकी दी गई ।
इस संबंध में सारंगढ़ थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने कहा है कि सारंगढ़ सरपंच संघ अध्यक्ष मोती पटेल के द्वारा दैनिक सारंगढ़ टाइम्स अखबार के संपादक अमितेश केशरवानी के खिलाफ में मानसिक प्रताड़ना के सम्बंध में लिखित शिकायत प्राप्त हुई है जिसके शिकायत जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
बता दे कि पूर्व में डोमाडीह के सरपंच ने न्यूज़ वेब पोर्टल के दो पत्रकारों के खिलाफ में पैसे मांग करने व अवैध वसूली करने की शिकायत थाने में किया था जिसमे थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने त्वरित एक्शन लेते हुए अपराध कायम कर दिया था ।बहरहाल अब सरपंच संघ के अध्यक्ष ने दैनिक अखबार के संपादक के खिलाफ में शिकायत पत्र दिया है जो कि जांच का विषय है ।