हाथरस राष्ट्पति के नाम ज्ञापननिर्भया कांड को लेकर
सारंगढ़ – उत्तरप्रदेश के हाथरस मे पिछले सप्ताह घटित दलित समाज की बेटी का गैंगरेप और उसके बाद वहा के प्रशासन द्वारा उसके परिवार के उपर ढाये जा रहे जोरजुल्म के खिलाफ आवाज लगातार उठ रही है जगह जगह धरना प्रदर्शन व पुतला जलाने का क्रम जारी है।आज सारंगढ मे भी
छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशाध्यक्ष धनेश पाटिला एवं छ.ग.सरकार के केबिनेट मंत्री डा.शिव कुमार डहरिया के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष घनश्याम मनहर के नेतृत्व मे स्थानीय आजाद चौक मे उक्त घटना के विरोध मे जंगी धरना प्रदर्शन आयोजित करने के बाद जिला अध्यक्ष घनश्याम मनहर के नेतृत्व मे एसडीएम नंदकुमार चौबे को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम से ज्ञापन पत्र सौंपा गया।
कुलदीप सिंह खूंटे,मुकेश टंडन, रामनारायण ,पवन अग्रवाल, रवि गुप्ता ,रितेश अग्रवाल ,दिनेश राणा, विजेंद्र जायसवाल ,नंदराम महिलाने, नूतन थवाईत,चेतन जांगड़े ,चंद शेखर रात्रे ,मस्तराम निराला, महेंद्र गुप्ता,राजकमलअग्रवाल ,संतोष निषाद ,लक्ष्मण चौहान, लल्लू सिंह, ऋषिकेश पटेल ,स्वर्ण कुमार ,चंद्र कुमार खुटे, ब्रह्मानंद निराला, छत्रपाल सिंह निराला, सत्यम वाजपेई महेंद्र था भाई शिव कुमार निषाद ,शरद चौहान ,रमेश कोसले, संतोष जायसवाल ,शुभम वाजपेई सहित अनेक कार्यकर्ता शोसियल डिस्टेंस का परिपालन के साथ मौजूद थे।