अभाविप सारंगढ़ ने प्रचार्य के माध्यम से कुलपति को सौंप ज्ञापनप

अभाविप सारंगढ़ ने प्रचार्य के माध्यम से कुलपति को सौंप ज्ञापनप

छात्र जूझ रहें है आर्थिक एवं वैष्विक महामारी के समस्या से

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सारंगढ़ ईकाइ द्वारा लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय सारंगढ़ के प्राचार्य के माध्यम से कुलपति अटल बिहारी वाजपाई विश्वविद्यालय बिलासपुर, छत्तीसगढ़ ,को ज्ञापन सौंपा और महाविद्यालयों में संकलन केंद्र के माध्यम से छात्रों को उत्तरपुस्तिका का संकलन करवाये जाने का सुझाव देते हुए बात की वर्तमान में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका को पोस्ट एवं कुरियर के माध्यम से भेजने की व्यवस्था की गई है लेकिन इस वजह से पोस्ट ऑफिस में भारी भीड़ देखने को मिल रही है जिससे छात्रों के मध्य कोरोनावायरस का खतरा हो सकता है एवं पोस्ट ऑफिस में कार्य का होना एवं छात्रों की आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है, जिससे छात्रों के सांथ हो रही समस्याओं से कुलपति महोदय को अवगत करवाते हुए विद्यार्थी परिषद ने आग्रह किया कि उत्तरपुस्तिका के संकलन हेतु महाविद्यालय अथवा उचित स्थानों पर संकलन केंद्र की व्यवस्था करवाती है तो छात्रों के उत्तम व्यवस्था एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपना सहयोग प्रदान करेंगे, वर्तमान में हो रहे आदि समस्या से अटल बिहारी वाजपाई विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति को अवगत कराया जिसमे आभाविप सारंगढ़ नगर-अध्यक्ष देवाशीष अग्रवाल,नगर मंत्री-विनय पुजारी, ओमकार मल्होत्रा,आर्य सिंघ बारगाह,अक्क्षत स्वर्णकार, अनिमेष केसरवानी, गुणसागर साहू, हिमांशु स्वर्णकार, आर्यन कैवर्त समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855