मार्केटिंग सोसायटी सारंगढ़ में मनाई गई महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती
अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ वरिष्ठ जन ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर महापुरुषों को किया नमन
सारंगढ़ न्यूज़/ मार्केटिंग सोसाइटी सारंगढ मे आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई, सर्वप्रथम मार्केटिंग सोसायटी के सचिव सालिक पटेल ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष समस्त सदस्य एवं वरिष्ठ जन का अभिवादन किया तत्पश्चात महाराज संजय दुबे जी ने महापुरुषों के छायाचित्र को शुद्धि कर पूजा अर्चना की तैयारियां की। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने महापुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर अगरबत्ती जलाई और महापुरुषों को नमन किया। वरिष्ठ जन एवं सदस्यों ने महापुरुषों की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया, जिसमें मुख्य रुप से गनपत जागडे जी विधायक प्रतिनिधि जिला सचिव, खेमराज पटेल (अध्यक्ष मार्केटिग सोसाइटी), अशोक शर्मा (उपाध्यक्ष मार्केटिंग सोसायटी), तसंजय दुबे जी सदस्य, जिला कांग्रेस महामंत्री, वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी,परमानंद पटेल,कुलदीप राज पटेल उपाध्यक्ष अधिवक्ता संघ सारंगढ,सालिकराम पटेल (प्रबंधक माकेटिग सोसाइटी) शुभम् पटेल, भुवनेश्वर कहार जी उपस्थित रहे।