शिक्षक नगरीय निकाय का नियमितीकरण, समयमान वेतनमान एवं पुनरीक्षित वेतनमान आदेश जल्द किया जाए जारी। अपने वाजिब हक के लिए क्यों लगाना पड़ता है कार्यालयों के बार-बार चक्कर—ज्योतिराज पंडा
नगर पालिका परिषद सारंगढ़ में कार्यरत शिक्षक नगरीय निकाय संवर्ग के हित में कोई भी कार्य समय पर संपन्न नहीं हो पा रहा है। शासन के नियमानुसार शिक्षाकर्मियों को 2 वर्ष की सेवा उपरांत नियमितीकरण करने, 7 वर्ष की सेवा उपरांत समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान करने एवं 8 वर्ष की सेवा पूर्ण करते ही पुनरीक्षित वेतनमान प्रदान करने का प्रावधान है किंतु अधिकारियों एवं कार्यालयों में कर्मचारियों की मनमानी इस कदर है कि कोई भी लाभ समय पर शिक्षाकर्मियों को नहीं मिल पाता है। अपने वाजिब हक के लिए भी शिक्षाकर्मियों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। यही स्थिति नगरीय निकाय विभाग अंतर्गत नगर पालिका परिषद सारंगढ़ में कार्यरत शिक्षकों की है वे नियमितीकरण, समयमान वेतनमान एवं पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ प्राप्त करने के लिए लगातार कार्यालय में गुहार लगा रहे हैं किंतु अधिकारियों द्वारा इस दिशा में अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
इस विषय में संविलियन अधिकार मंच के जिला संयोजक रायगढ़ ज्योतिराज पंडा ने बताया कि हमारे साथियों ने पूर्व में भी लगातार मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन देकर नियमितीकरण आदेश, समयमान वेतनमान आदेश एवं पुनरीक्षित वेतनमान आदेश निकालने के लिए निवेदन किया है किंतु आज तलक आदेश जारी नहीं हो पाया है आज भी हमने एक ज्ञापन देकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी से अविलंब आदेश जारी करने के लिए निवेदन किया है यदि 1 सप्ताह के भीतर आदेश जारी नहीं होता है तो हम विवश होकर कार्यालय का घेराव करेंगे और सीधे मुख्यमंत्री से गुहार लगाएंगे।ज्ञापन के दौरान त्रिनाथ साहू,झाडुराम देवांगन,जीवीत नायक,मुकेश देवांगन,प्रकाश जायसवाल,सुदीप्त प्रधान अपनी समस्या को लेकर मौजुद थे।