शोसल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जी
पोस्टआफिस मे छात्र पहुंच रहे हैं कापी जमा करने
सारंगढ़ – सारंगढ पोस्ट आफिस मे आज छात्रो का भारी हूजूम परीक्षा कापी जमा करने के लिये पहुंचा यहां का भगदड़ नि:संदेह कोरोना बीमारी को बुलावा देने वाली लग रही थी.छात्रो के कथनानुसार यह भगदड़ भरी भीड़ स्थानीय पोस्ट आफिस प्रबंधन की हिटलरी रवैय्ये के वज़ह हो रही है पोस्ट आफिस प्रबंधन द्वारा कालेज के छात्रो की परीक्षा कापी जमा करने के लिये केवल शहर स्थित मुख्य डाकघर को अधिकार दिया गया है कापी जमा करने अगर ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरो को भी अधिकार दिया जाय तो यहां छात्रो की भीड़ स्वमेव कम हो सकती है।इस संबंध मे डाक विभाग के उच्चाधिकारियो को त्वरित कार्यवाही उक्त उपाय बाबत करना चाहिये।: सब्जी मार्केट मे नही हो रही शोसल डिस्टेस का पालन
सारंगढ़ – एक सप्ताह का लाकडाउन समाप्त होने के बाद आज सारंगढ मार्केट खुलते ही मार्केट मे खरीददारी करने लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।स्थानीय साप्ताहिक बाजार स्थित सब्जी मार्केट में सब्जी खरीददारो की भीड़ देखने लायक थी,लोग सामाजिक दूरी (शोसियल डिस्टेंस) का पालन भी नही करते दिखाई पड़े। कई सब्जी खरीददारो से चर्चा होने पर उनका कहना था कि सब्जी मार्केट खुलने का समय सबेरे 6:00 से 11:00 बजे तक का है समय कम मिलने की वज़ह से सब्जी मार्केट मे ग्राहको की भीड़ उमड़ना स्वभाविक है और भीड़ रहेगी यानि सामाजिक दूरी का परिपालन मे फर्क तो पड़ेगा ही।यहां समय कम मिलने की वज़ह से सब्जी ग्राहक हड़बड़ी मे सब्जी खरीददारी करने पहुंच रहे है।