
ग्राम कलमी में नवधा रामायण का तृतीय दिवस भक्ति और आस्था के साथ सम्पन्न
सारंगढ़। ग्राम कलमी में चल रहे नवधा रामायण महोत्सव का तृतीय दिवस शनिवार को भक्ति, श्रद्धा और आस्था के वातावरण में सम्पन्न हुआ। पूरे दिन गांव का वातावरण श्रीराम नाम के जयघोष से गुंजायमान रहा। श्रद्धालुओं ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन आदर्शों और उनकी लीलाओं से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान सुंदरकांड एवं अन्य प्रसंगों का मनोहारी पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। धार्मिक वातावरण में सभी भक्तजन भाव-विभोर होकर प्रभु श्रीराम के चरणों में आराधना करते नजर आए।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ दीपक साहू, चिंता साहू, बरत राम साहू, भरत जाटवर, रामरतन साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित थे।
