जिला पंचायत अध्यक्ष ने महिला सदस्यों के साथ मनाया रक्षाबंधन

जिला पंचायत अध्यक्ष ने महिला सदस्यों के साथ हर्षोल्लास से मनाया रक्षाबंधन

सारंगढ़ – रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जिला पंचायत कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यक्ष संजय पांडे ने महिला सदस्यों के साथ भाई-बहन के इस प्रेमपूर्ण त्योहार को सादगी और आत्मीयता से मनाया।

कार्यक्रम के दौरान महिला सदस्यों ने अध्यक्ष को राखी बांधी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अध्यक्ष ने सभी महिला सदस्यों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें उपहार स्वरूप साड़ी एवं मिठाइयाँ भेंट कीं। उन्होंने कहा, “रक्षाबंधन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि आपसी विश्वास, स्नेह और सहयोग का प्रतीक है। पंचायत में महिला सदस्यों की भागीदारी और योगदान सराहनीय है।”

इस अवसर पर जिला पंचायत के अन्य सदस्य, कर्मचारी और आम नागरिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, गीत-संगीत और मिठाइयों का आदान-प्रदान भी हुआ। सभी ने मिलकर पारंपरिक अंदाज में त्योहार को मनाया और महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

इस आयोजन ने पंचायत के भीतर सौहार्द और एकजुटता का संदेश दिया और सभी उपस्थित जनों ने अध्यक्ष की पहल की सराहना की।
जिपं सदस्य सरिता मुरारी नायक,अभिलाषा नायक,सहोद्ररा सिदार,संतोषी अरविंद खटकर,लता लक्ष्मे,भगवती कुंज राम पटेल,शि्वकुमारी ,महिला मोरचा से अनुपमा केशरवानी, शैल श्रीवास ,अजेश अग्रवाल पुर्व जिपं अध्यक्ष, दीपक तिवारी, देबू नंदे,अतुल यादव,कैलाश नायक,एवं सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 896