अब कांग्रेसियों ने की भाजपा जिलाध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज करने की मांग

भाजपा. जिलाध्यक्ष जालान ने कांग्रेसियों के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर भड़काऊ भाषण दे अपमानित किया एफ आई आर दर्ज की मांग

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । जिला के भाजपा. अध्यक्ष सुभाष जालान द्वारा सार्वजनिक मंच से कार्यकर्तायों व आम जनताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेसियों के विरूद्ध अपशब्दों का प्रयोग कर कांग्रेसियों को गाय बांधने वाले गेरवा से बांधकर गौठानों में रखने के भड़काऊ भाषण देकर अपमानित किया है । गौठानों का निर्माण की परिकल्पना छ.ग. शासन राज्य में कांग्रेस सरकार ने गौ माताओं के रक्षा एवं सुरक्षा हेतु गांव-गांव में गौठानो का निमार्ण करने का प्रयास कर यथा संभव क्रियांन्वयन किया । उनकी निंदा करते हुए सभी कांग्रेसियों को उन्ही गौठानो में गाय बांधने के गेरवा से बांधकर रखा जावेगा कहा गया है । जिसका विडियो सोशल मिडिया युट्यूब में स्वयं व उनके कार्यकर्ताओ के द्वारा फेसबुक व्हाट्सअप में वायरल किया जा रहा है ।
उक्त अपशब्द का प्रयोगकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओ को उकसाते हुए कांग्रेसियो को गेरवा से बांधने जैसे कार्य करने हेतु आवाहन किया है, उपरोक्त अध्यक्ष के बातों व अपील का असर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं पर पड़ता है।

भाजपा जिलाध्यक्ष के भाषण से जिले में शांति भंग हो सकती है, तथा अप्रिय घटना घट सकती है, मै अनुसूचित जन जाति वर्ग से आता हूँ व वर्तमान में नगर पालिका परिषद में उपाध्यक्ष पद में जनसेवा कार्य कर रहा हूँ,साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ता हूं कांग्रेस के विचार धाराओं से अभीभूत होकर कार्य करता हूँ। उपरोक्त सोशल मिडिया पर विडियों देखने पर मैं ही नही पुरे कांग्रेसी विचारधारा के लोग अत्यंत हि आहत होकर क्षुब्द व पीड़ित महसूस कर रहे है। इस तरह के जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा दी गई भाषण व कांग्रेसियों को अपमानित करने वाले शब्दों से हम कांग्रेसी अत्यंत हि दुःखी होकर आक्रोसित है। ऐसे दंगा व भड़काऊ भाषण तथा घृणता फैलाने वाले के विरूद्ध उचित दंण्डात्मक कार्यवाही करने यह आवेदन प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही हेतु प्रेषित है ।सोशल मिडिया में वायरल हो रहे विडियों एवं भाषण का पेनड्राइव आवेदन के साथ संलग्न है। आवेदन में हस्ताक्षरित सभी कांग्रेसी पीडीत भी है वह साझी भी है, उपरोक्त विडियों को आज दिनांक 22/12/2024 को देखने व सुनने के बाद तत्काल यह रिपोर्ट दर्ज करने हेतु आवेदन प्रस्तुत है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855