26 साल के IPSकी पहली पोस्टिंग से पहले सड़क हादसे मे दर्दनाक मौत

26 साल के IPS हर्षवर्धन की पहली पोस्टिंग से पहले सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के देवसर एसडीएम कार्यालय में पदस्थ एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह के बड़े बेटे हर्षवर्धन सिंह 2023 बैच के IPS आईपीएस अधिकारी थे. कर्नाटक प्रदेश के हासन जिले में पहली पोस्टिंग लेने जा रहे 26 वर्षीय IPS हर्षवर्धन सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई.

मध्य प्रदेश के युवा आईपीएस हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत.मध्य प्रदेश के युवा आईपीएस हर्षवर्धन की सड़क हादसे मेमौत हो गई।
आईपीएस हर्षवर्धन बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले हैं

सिंगरौली में पिता से मिलकर पहली पोस्टिंग पर ज्वाइनिंग करने जा रहे थे

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. 2023 बैच के प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग के लिए जा रहे थे, उनका सड़क हादसे में निधन हो गया. उनकी असमय मृत्यु ने न केवल उनके परिवार बल्कि प्रशासनिक जगत को भी गहरा आघात पहुंचाया है.
हर्षवर्धन की पहली पोस्टिंग हासन जिले में डिप्टी एसपी पद पर हुई थी, वह बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले हैं. जबकि उनके पिताजी अखिलेश कुमार सिंह सिंगरौली जिले के देवसर के एसडीएम हैं.

पहली पोस्टिंग से बेहद खुश थे हर्षवर्धन, लेकिन किस्मत…
हर्षवर्धन सिंह मूल रूप से बिहार के सहरसा जिले के निवासी थे. उनके पिता अखिलेश कुमार सिंह सिंगरौली जिले के देवसर में एसडीएम के पद पर तैनात हैं. हर्षवर्धन ने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद 2023 में यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की थी और कर्नाटक कैडर में आईपीएस अधिकारी के रूप में चयनित हुए थे. उन्हें हासन जिले में उपपुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के रूप में पहली पोस्टिंग मिली थी

लेकिन दुर्भाग्य ने उन्हें यह जिम्मेदारी संभालने का मौका नहीं दिया. रविवार शाम को जब हर्षवर्धन अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे, तब हासन जिले के किट्टाने के पास उनकी गाड़ी का टायर अचानक फट गया. चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सड़क किनारे एक घर और पेड़ से टकरा गया. इस भयानक टक्कर में हर्षवर्धन की मौके पर ही मौत हो गई.

एक होनहार अधिकारी का दुखद अंत
हर्षवर्धन के परिवार में उनके छोटे भाई आदित्य वर्धन सिंह भी हैं, जो आईआईटी इंजीनियर हैं और यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. पूरा परिवार हर्षवर्धन की इस पहली पोस्टिंग को लेकर गर्व महसूस कर रहा था, लेकिन यह हादसा उनकी खुशियों को मातम में बदल गया. हादसे की खबर मिलते ही उनके पिता अखिलेश कुमार सिंह अपनी पत्नी और परिजनों के साथ कर्नाटक के लिए रवाना हो गए.

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855