सारंगढ़ आज सारंगढ़ में राज्यों की तैयारी जोरो से चल रही थी सभी विभागों के स्टाल इस राज्योत्सव में लगा हुआ है जिसमें शिक्षा विभाग का भी एक स्टॉल लगा हुआ था जिसमें बैनर लगाते समय या कुछ साज सज्जा करते समय 50 वर्षीय शिक्षक भगत पटेल की विद्युत करंट की चपेट में आकर मौत हो गई उसकी मौत की खबर से पूरे प्रशासन में हड़कंप पहुंच गया वहीं शिक्षा विभाग के सारे कर्मचारी इस घटना से काफी हतप्रभ हैं ।
यहां यह बताना लाजिमी होगा कि आज जो वहां पर व्यवस्था की गई थी बिजली की टेंट की इसमें व्यवस्था की लापरवाही की वजह से आज शिक्षक की मौत हो गई इसमें वायरिंग करने वाले की लापरवाही है जो वहां पर नंगे तार को ध्यान नहीं दिया जिसको की शिक्षक भगत पटेल वहां पर सात सज्जा करते समय उसे तार की चपेट में आकर मौत हो गई
पी डब्ल्यू डी की थी ब्यवस्था
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्योत्सव में टेंट साउंड सिस्टम की व्यवस्था पीडब्ल्यूडी के विद्युत विभाग की है जहां पर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह व्यवस्था पीडब्ल्यूडी के ही एक कर्मचारी के करीबी का ठेका होना ऐसा पता चला है ।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल ने कहा की शिक्षक की मौत बिजली की चपेट में आकर मौत हुई है इसकी पुष्टि करता हूं ।