सारंगढ़ जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न… अध्यक्ष पद के लिए विजय तिवारी ने मारी हैट्रिक …
वही सचिव पद के लिए कुलदीप राज पटेल ने तीन बार निर्विरोध निर्वाचित होने का कीर्तिमान बनाया है वहीं इसके पूर्व कुलदीप राज पटेल तीन बार निर्विरोध उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं
आपको बता दें कि आज जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें विजय कुमार तिवारी ने अध्यक्ष पद के लिए हैट्रिक मारते हुए 12 वोटो से विजई प्राप्त हुए वही चंद्रशेखर जाटवर उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए कोषाध्यक्ष के लिए अनिल गोपाल निर्वाचित हुए ग्रंथपाल के लिए गितेंद्र धर दीवान और सह सचिव के लिए सहज किशोर रात्रे निर्वाचित हुए उपाध्यक्ष पद महिला के लिए श्रीमती सीमा नंदे सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव अश्विनी कुमार चंद्रा कार्यकारिणी सदस्य महिला सीमा यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ में कल 158 मतदाता है जिम 15 1 मत पड़े।