प्रतिबंध के बाद भी बरमकेला क्षेत्र मे जोरो शोरो से चल रहा रेत खनन एव परिवहन
बारिश का समय आने के बाद नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशानुसार पूरे छत्तीसगढ़ मे किसी भी नदी मे किसी भी तरह की खुदाई पूर्णतः वर्जित है लेकिन यह आदेश केवल कागजो मे सिमित नजर आ रहा है वास्तविकता तो कुछ और ही है बरमकेला की सड़को मे रेत माफिया बेधड़क बिना किसी डर भय के अपने वाहनों पर अवैध रेत भरकर जाते दिख रहे है
बेखौफ चल रहा रेत का अवैध कारोबार
बरमकेला मे आने वाले रेत माफिया लगभग 80% लोग कटंगपाली से चंद्रपुर रोड होते हुए बरमकेला पहुंचते है जहा सबसे पहले उन्हे थाना पार करना होता जिसे वे निर्भीक होकर पार करते है इसके बाद जो ट्रैक्टर चाँटीपाली चनामुड़ा की ओर जाती है उसे तहसील कार्यलय पार करके गुजरना होते जिसे रेत माफिया बेखौफ़ होकर पार करते है
सुबह 6 से 8 बजे तक सबसे ज्यादा सक्रिय होते है
बरमकेला क्षेत्र मे सबसे ज्यादा तस्कर सुबह 6-8 बजे तक सक्रिय रहते है सुबह सुबह प्रायः हर रोड पर रेत से भरे ट्रैक्टरों की लाइन लगी होती है सबसे ज्यादा चंद्रपुर रोड मे रेत से भरे ट्रेक्टर चलते है
अधिकारी अनजान?
वैसे तो कागजो मे रेत खनन पर प्रतिबंध है परन्तु जिन अधिकारीयों को इस प्रतिबंध के आदेश के पालन हेतु जिम्मेदारी दी गयी है वे सब कुछ जानते हुए भी बेखबर बनने का प्रयास कर रहे है।