अवैध शराब बिक्री …ढाबा संचालक गिरफ्तार

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले ढाबा संचालक पर कार्यवाही

सारंगढ़ । पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा अवैध शराब बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी कोतवाली सारंगढ़ निरीक्षक कामिल हक के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस टीम के द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब बिक्री करने वाले जायसवाल ढाबा संचालक सुनील जायसवाल पिता राधेश्याम जायसवाल उम्र 44 वर्ष निवासी टेंगनापाली थाना सिटी कोतवाली सांरगढ के कब्जे से 23 बाॅटल सिम्बा बियर प्रत्येक 650 एमएल जुमला 14 लीटर 950 एमएल कीमत 5060 रू. एक नीला गुलाबी झोला के अंदर 9 पाव मैकडावल नंबर वन अंग्रेजी विस्की शराब जुमला 1620 एमएल कीमत 1890 रू0, 2 पाव देशी प्लेन मदिरा जुमला 360 एमएल कीमती 180 रू0, .3 पाव अंग्रेजी गोवा स्पेशल विस्की शराब जुमला 540 एमएल कीमती 390 रू0 कुल जुमला शराब 17 लीटर 470 एमएल कुल जुमला कीमती 7520 रू0 को जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्रआर 59 कैलाश जांगड़े, विक्कु ठाकुर एवं आरक्षक योगेश कुर्रे, ओमचंद साहू, अजय लहरे, कृष्णा महंत , विक्रम सिंह सिदार, गोपी सिदार, चन्द्रशेखर सोनवानी, महिला आरक्षक सरोजनी गोड, रथ बाई व स्टाफ द्वारा कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855