यातायात डायवर्ट नहीं करने से चन्द्रपुर में जा सकती है किसी मरीज की जान

यातायात डायवर्ट नहीं करने से चन्द्रपुर में जा सकती है किसी मरीज की जान
सारंगढ़-बिलाईगढ़, //चन्द्रपुर में यातायात इतना खराब है कि प्रतिदिन शाम 6 बजे से मां चन्द्रहासिनी मंदिर के गेट से लेकर पुलिस थाना चन्द्रपुर तक सड़क निर्माण कार्य होने के कारण एक किलोमीटर को पार करने के लिए एक घंटा का समय लगता है। एक तरफ की गाड़ी को पार करने में एक घंटा का इंतजार करना पड़ रहा है, ऐसी स्थिति में किसी एंबुलेंस से मरीज की जान भी जा सकती है।
ऐसी स्थिति मालवाहक गाड़ियों के कारण हुआ है, जिसके कारण सामान्य वाहन जैसे कार, बस और अतिआवश्यक एंबुलेंस का आना जाना दूभर हो गया है। इस स्थिति का निराकरण रायगढ़, सक्ती और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के थाना पुलिस और यातायात पुलिस के संयुक्त समन्वय और ड्यूटी से संभव है। सरसींवा से रायगढ़ जाने वाले मालवाहक को व्हाया डभरा चंद्रपुर बायपास से जाना होगा। इसी प्रकार सरायपाली से रायगढ़ जाने वाले मालवाहक को व्हाया सरिया पुसौर रायगढ़ जाना होगा। ठीक ऐसे ही रायगढ़ से आने वाले मालवाहक को सरसींवा के रास्ते बिलासपुर और रायपुर जाने के लिए व्हाया चन्द्रपुर बायपास, डभरा, सरसींवा होते जाना होगा। इसी प्रकार सरायपाली के रास्ते रायपुर जाने वाले के लिए रायगढ़ से पुसौर व्हाया सरिया होकर सरायपाली जाना होगा।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855