कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने नागरिकों को स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होने की अपील की
नगरीय निकायों में 13 दिसंबर को और पंचायतों में 14 दिसंबर को किया जाएगा साफ-सफाई
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 12 दिसंबर 2023/ कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों, युवाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वस्फूर्त शामिल होने की अपील की है।जिले के नगरीय निकायों में 13 दिसंबर को और ग्राम पंचायतों में 14 दिसंबर को साफ-सफाई किया जाएगा। इसके अंतर्गत नगरपालिका सारंगढ़ के नेतृत्व में तुर्कीतालाब उद्यान परिसर का साफ-सफाई 13 दिसंबर बुधवार को सुबह 6.30 बजे साफ-सफाई प्रारंभ किया जाएगा।