कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने 17 नवंबर को मताधिकार का उपयोग कर मतदान की अपील की
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 11 नवंबर 2023 / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी ने वीडियो संदेश के माध्यम से सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सभी मतदाताओं को 17 नवंबर को अपने मताधिकार का उपयोग कर वोटिंग करने की अपील की है। अपने संदेश में उन्होंने सभी मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 17 नवंबर को जिले के 651 मतदान केन्द्रों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, इस हेतु एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए सभी अपने घरों से निकलें एवं अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
अपने लोकतांत्रिक अधिकार मतदान का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं – एसपी श्री आशुतोष सिंह
आगामी निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह ने “सारंगढ़ बिलाईगढ़ सब्बो जाबो वोट देहे बर” का नारा देते हुए जिले के सभी नगरवासियों से 17 नवंबर को लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने हेतु अपने वैधानिक लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग कर शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील की है।