नवयुवकों ने ली भाजपा की सदस्यता
भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति से प्रभावित होकर दर्जनों युवकों ने भाजपा का दामन थामा। आज दिनांक 7 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय केसरवानी भवन में भारतीय जनता पार्टी की रिती और नीति से प्रभावित होकर सारंगढ़ अंचल के दर्जनों युवकों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। आज दोपहर 1:00 बजे जहां ग्राम पचपेड़ी के दर्जनों युवकों ने भाजपा का दामन थामा तो वही शाम 5:00 बजे पुनः सारंगढ़ के दर्जनों युवकों ने पार्टी की सदस्यता ली। सदस्यता के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। सदस्यता के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में धनबाद के विधायक श्री राज सिन्हा व भाजपा जिला प्रवक्ता अरविंद हरीप्रिया समेत भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं शाम में भी युवाओं के बड़े समूह ने भाजपा सदस्यता ली जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा चुनाव संचालक गुरूपाल भल्ला व प्रभारी मदन स्नेही जी उपस्थित रहे।